Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की आज इटली में शादी रचाने जा रहे हैं. 12 नवंबर को दोनों ने सगाई की थी. 13 को मेंहदी के बाद आज दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ये शादी कोंकण स्टाइल में की जाएगी.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की आज इटली में शादी रचाने जा रहे हैं. इस शादी पर पूरे भारत की नजरें हैं. हालांकि दोनों ने मीडिया और फैंस से दूर रहने के लिए इतनी दूर शादी रचाने का फैसला लिया है. दोनों की सगाई की रस्म पूरी हो चुकी है. ये रस्म कोंकणी स्टाइल में निभाई गई है और आगे शादी भी पहले कोंकणी स्टाइल में होगी और फिर दूसरे दिन सिंधी स्टाइल में होनी है. 12 तारीख को सगाई और 13 को मेहंदी की रस्म के बाद आज दोनों शादी करेंगे.
हालांकि अभी तक सगाई की कोई फोटो सामने नहीं आई है. लेकिन ये बेहद अलग अंदाज में थी. कोंकणी रिवाज के मुताबिक इसे फूल मुड्डी रस्म कहा जाता है. इसने दोनों को पूजा में बैठना होता है और फिर एक दूसरे को अंगूठी पहनानी होती है. बता दें कि ये अंगूठी फूलों की होती है.
ये अनोखी और खास रस्म शादी के एक दिन पहले या फिर शादी वाले दिन सुबह में ही पूरी कर ली जाती है. लेकिन दीपिका और रणवीर ने शादी के एक दिन पहले के समय को चुना और इस कोंकणी स्टाइल पूजा में हल्दी और नारियल भी एक दूसरे को दिए जाते है. इतना ही नहीं, इसके बाद दुल्हन का पिता दूल्हे के पैर धोता है और पैर में ही एक अंगूठी भी पहनाता है. इस कार्यक्रम में भी रणवीर दीपिका के अपनों ने जमकर डांस किया.