Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणबीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण के गले में दिखा खूबसूरत मंगलसूत्र, कीमत जानकर भौचक्के रह जाएंगे

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणबीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण के गले में दिखा खूबसूरत मंगलसूत्र, कीमत जानकर भौचक्के रह जाएंगे

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणबीर सिंह से शादी के बाद इटली से उनके साथ वापस लौटीं दीपिका पादुकोण के गले में खूबसूरत मंगलसूत्र दिखाई पड़ा. बीती शाम मीडिया के कैमरे में इसकी तस्वीर कैद हुई जिसके बाद से वह वायरल हो गई.

Advertisement
DEEPIKA RANVIR
  • November 20, 2018 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इसी महीने इटली के एक विला में कुछ खास लोगों के बीच शादी रचा ली. इस शादी के बाद से लोगों को दोनों की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि दोनों ने शादी के बाद अपनी दो ही तस्वीरें जारी कीं. लेकिन दीपिका और रणबीर के भारत लौटने के बाद से मीडिया ने उनकी कई फोटो खीचीं. उन्हीं में से एक तस्वीर में दीपिका के गले में खूबसूरत मंगलसूत्र देखने को मिला. दोनों ने दो अलग कोंकणी और सिंधि रिवाजों से शादी रचाई थी. वे बीते रविवार को शानदार कलर कांबिनेशन के कपड़ों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले जहां मीडिया ने उनकी कई तस्वीरें लीं.

दीपिका का मंगलसूत्र तब देखने को मिला जब बीती शाम जोड़ा गाड़ी में बाहर निकला. ये मंगलसूत्र सोलटायर का है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका के मंगलसूत्र की कीमत 20 लाख रुपये है. रणबीर और दीपिका ने 14 और 15 नवंबर को शादी रचा ली है. शादी के लिए दीपिका ने अंधेरी की एक शोरूम से शॉपिंग की है और उनके आने से पहले ही शोरूम समय से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. दीपिका की पूरी ज्वैलरी की कीमत 1 करोड़ रुपये था.

https://www.instagram.com/p/BqXFpb1hSuS/?utm_source=ig_embed

भारत लौट चुके दीपिका और रणबीर जल्द ही तीन अलग अलग जगहों पर रिसेप्शन का आयोजन करेंगे जिसमें कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबर है. दीपिका और रणबीर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.

Deepveer Wedding: इटली में शादी करने के बाद मुंबई पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

Ranveer Singh Haldi Ceremony Photo: हल्दी सेरेमनी में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ रणवीर सिंह ने की थी जमकर मस्ती, सामने आई फोटो

Tags

Advertisement