बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को इटली में शादी करने जा रहे हैं. भव्य तैयारियां की जा रही हैं. शादी के वेन्यू इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो की खास सजावट की जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिसोर्ट की खास सजावट के लिए फ्लोरेंस से 12 माली शादी के वेन्यू पर पहुंचे हैं. इसका कारण है दीपिका पादुकोण का लिली के फूलों से प्यार. इसी वजह से फ्लोरेंस से लेक कोमो पहुंचे रिसोर्ट को पूरी तरह से कप्लस के मन मुताबिक तैयार कर रहे हैं.
वहीं ताजा खबर यह भी है कि इटली में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की संगीत सेरेमनी शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो संगीत कार्यक्रम में कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे. साथ ही बताया जा रहा है कि शादी से 1 दिन पहले हो रहे संगीत कार्यक्रम में दीपिका और रणवीर सिंह भी परफॉर्म करेंगे. वहीं उनके परिवार के लोग भी परफॉर्म कर सकते हैं. ‘दिलबरो’ और ‘कबीरा’ जैसे सुपरहिट गानों में आवाज देने वाली हर्षदीप कौर भी परफॉर्म करेंगी.
गौरतलब है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी जिस विला डेल बालबियानेलो में हो रही है, वह बेहद खास है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी को लेकर 1 हफ्ते के लिए यह विला करोड़ों रुपए में बुक किया गया है. इस दौरान यहां आम नागरिकों को एंट्री नहीं होगी. बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की सेलिब्रिटी वेडिंग प्लैनर वंदना मोहन ने शादी के लिए इस जगह की बुकिंग की है. दिल्ली में वंदना वेडिंग डिजाइन फर्म चलाती हैं.
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…