Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज सिंधी रिवाज से शादी करेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इन रस्मों के बाद बनेंगे हमसफर

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज सिंधी रिवाज से शादी करेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इन रस्मों के बाद बनेंगे हमसफर

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण की कोंकणी रिवाजों से बुधवार को शादी हो चुकी है. लेकिन यह कपल आज दोबारा शादी करने जा रहा है. आज की शादी सिंधी रीति रिवाजों के अनुसार होगी.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding
  • November 15, 2018 12:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी हो चुकी है. इस कपल की आज भी एक बार फिर से शादी होगी. आज की शादी सिंधी-पंजाबी रिवाजों से होगी. दीपिका पादुकोण साउथ की हैं इसलिए पहली बार शादी कोंकणी विधी से हुई है. रणवीर सिंह सिंधी-पंजाबी फैमिली से आते हैं, इसलिए दूसरी शादी वहां के रीति रिवाजों के साथ होनी है. पंजाबी-सिंधी रिवाजों से शादी में क्या-क्या रस्में होंगी हम बता रहे हैं विस्तार से.

कच्ची मिश्री: सबसे पहले कच्ची मिश्री की रस्म होगी जिसमें लड़का और लड़की की शादी फिक्स होने के बाद वर वधू के परिवार के बीच फॉर्मल मीटिंग होती है. कच्ची मिश्री के बाद पक्की मिश्री की रस्म होती है जो फॉर्मल एंगेजमेंट सेरेमनी भी कही जा सकती है. इसके बाद दूल्हा औऱ दुल्हन के घर देव बिठाने की रस्म अदायगी की जाती है. देव बिठाने के बाद होने वाले वर वधू शादी तक अपने घर से बाहर नहीं जा सकते. इसके बाद होता है लाड़ा, यह रस्म संगीत सेरेमनी की तरह होती है.

लाड़ा के बाद टिह सेरेमनी होती है. इस रस्म के मुताबिक, दुल्हन पक्ष वाले एक पंडित को दूल्हे के घर भेजते हैं. यह पंडित चावल, चीनी, मसाले, 21 मिठाइयां, नारियल, 9 खजूर और हरे रंग का सिल्क का धागा लेकर दूल्हे के घर जाता है और वहां पूजा करता है. इसके अलावा वनवास, मेहंदी, जेन्या, सागरी और घरी पूजा जैसी रस्में होती हैं. शादी वाले दिन हल्दी, गरो धागो, बारात, जयमाला, पाल्ली पल्लो, हथिआलो, कन्यादान, फेरे और सप्तपादी रस्में होती हैं.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: फैंस ही नहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार

Deepika Padukone Ranveer Singh wedding Video: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी की पहली वीडियो वायरल, कुर्ता-धोती पहने नजर आए रणवीर

Tags

Advertisement