बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर को शादी कर ली. उन्होंने शादी की दो खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है. 14 नवंबर को शादी कोंकणी स्टाइल और 15 नवंबर को सिंधी स्टाइल में शादी हुई थी. इसके लिए मेकशिफ्ट गुरुद्वारा बनाया गया था. धर्मगुरु भी अमृतसर से बुलाए गए थे. सिंधी शादी के लिए दीपिका ने गुलाबी रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था.
लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थी उनकी उनकी चुनरी, जिस पर सदा सौभाग्यवती भव: सोने से लिखा था. यह चुनरी दीपिका को भवनानी परिवार ने तोहफे में दी थी. इस शादी में महज 40 लोग शामिल थे और बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह शादी हुई. मेहमानों से खासतौर पर गुजारिश की गई थी कि वे समारोह से जुड़ी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर न डालें. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शादी के बाद दीपिका और रणवीर 18 नवंबर को भारत लौट सकते हैं और परिवार व बॉलीवुड दिग्गजों के लिए 3 रिसेप्शन रखे जाएंगे. दो रिसेप्शन मुंबई में होंगे, जबकि एक 21 नवंबर को बेंगलुरु में होगा.
सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका की शादी की तस्वीरें आते ही फैन्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बधाइयों का तांता लग गया. कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, करण जौहर सहित इंडस्ट्री के दिग्गज ने नवविवाहित जोड़े को शादी की बधाई दी. अनुष्का ने बधाई संदेश में लिखा, मैं दुआ करती हूं कि आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें. दोनों के बीच प्यार और एक-दूजे के लिए सम्मान हमेशा बना रहे और वह बढ़ता रहे. शादीशुदाओं के क्लब में स्वागत है.
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…