बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के ‘बाजीराव-मस्तानी’ यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई थी. गुरुवार को सिंधी रीति-रिवाज से एक बार फिर दोनों ने शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार को शादी के बाद रणवीर सिंह के दोस्तों ने उनके कपड़े फाड़ डाले. इससे पहले कि आप इसका कुछ गलत मतलब निकाले आपको बता देते हैं कि शादी के बाद दूल्हे के कपड़े फाड़ना सिंधियों में रिवाज होता है.
सिंधी रिवाजों के तहत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 7 विवाहित महिलाओं के साथ एक पूजा की. सारी रस्में पूरी होने के बाद रणवीर के दोस्तों ने उनके कपड़े फाड़ डाले. सिंधियों में शादी के बाद दूल्हे के कपड़े फाड़ने का रिवाज होता है. बताते चलें कि अब से कुछ देर पहले दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की दो फोटो अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं. दोनों ही तस्वीरों में दीपिका और रणवीर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. एक तस्वीर उनके कोंकणी और दूसरी तस्वीर सिंधी रीति-रिवाज से शादी करने के दौरान की है.
गौरतलब है कि 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने कोंकणी रिवाज से शादी की. दीपवीर ने शादी के लिए इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो को चुना. शादी में गिने-चुने मेहमानों को बुलाया गया था. खबरें थीं कि दीपवीर ने बॉलीवुड जगत से सिर्फ शाहरुख खान, फराह खान और संजय लीला भंसाली को ही न्योता दिया था. गुरुवार शाम तक शादी की कोई भी फोटो व वीडियो मीडिया के सामने नहीं आया था. दरअसल दीपिका-रणवीर ने शादी में मेहमानों के मोबाइल फोन लाने पर बैन लगाया था. गुरुवार शाम को दोनों ने खुद शादी की दो तस्वीरें अपने फैन्स के साथ साझा कीं.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…