Deepika Padukone Ranveer Singh Sindhi Wedding: कोंकणी और सिंधी, दोनों ही रीति-रिवाजों से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हो चुकी है. गुरुवार को सिंधी तौर-तरीकों से शादी के बाद रणवीर सिंह के दोस्तों ने उनके कपड़े फाड़ दिए.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के ‘बाजीराव-मस्तानी’ यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई थी. गुरुवार को सिंधी रीति-रिवाज से एक बार फिर दोनों ने शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार को शादी के बाद रणवीर सिंह के दोस्तों ने उनके कपड़े फाड़ डाले. इससे पहले कि आप इसका कुछ गलत मतलब निकाले आपको बता देते हैं कि शादी के बाद दूल्हे के कपड़े फाड़ना सिंधियों में रिवाज होता है.
सिंधी रिवाजों के तहत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 7 विवाहित महिलाओं के साथ एक पूजा की. सारी रस्में पूरी होने के बाद रणवीर के दोस्तों ने उनके कपड़े फाड़ डाले. सिंधियों में शादी के बाद दूल्हे के कपड़े फाड़ने का रिवाज होता है. बताते चलें कि अब से कुछ देर पहले दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की दो फोटो अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं. दोनों ही तस्वीरों में दीपिका और रणवीर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. एक तस्वीर उनके कोंकणी और दूसरी तस्वीर सिंधी रीति-रिवाज से शादी करने के दौरान की है.
गौरतलब है कि 14 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने कोंकणी रिवाज से शादी की. दीपवीर ने शादी के लिए इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो को चुना. शादी में गिने-चुने मेहमानों को बुलाया गया था. खबरें थीं कि दीपवीर ने बॉलीवुड जगत से सिर्फ शाहरुख खान, फराह खान और संजय लीला भंसाली को ही न्योता दिया था. गुरुवार शाम तक शादी की कोई भी फोटो व वीडियो मीडिया के सामने नहीं आया था. दरअसल दीपिका-रणवीर ने शादी में मेहमानों के मोबाइल फोन लाने पर बैन लगाया था. गुरुवार शाम को दोनों ने खुद शादी की दो तस्वीरें अपने फैन्स के साथ साझा कीं.