मुंबई. संजय लीला भंसाली की लंबे समय से विवादों में चल रहीं फिल्म पद्मावत का एक और पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ये ट्रेलर तेलुगू भाषा में है. इसके साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्रेलर का फर्स्ट लुक को रिलीज किया है. पद्मावत को आप 2D,3D और IMAX 3D के साथ हिंदी और तमिल भाषा में भी देख पाएंगे.
फिल्म पद्मावत देश की पहली फिल्म है जो IMAX 3D में रिलीज हो रहीं हैं. दो दिन पहले ही फिल्म पद्मावत का तमिल भाषा में पोस्टर और ट्रेलर जारी किया गया था. फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह, रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका और रणवीर सिंह के रॉयल लुक को हम पहले ही देख चुके हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका और रणवीर इस फिल्म में अपने अब तक के निभाए किरदारों से अलग दिखने वाले है.
फिल्म पद्मावत से शाहिद कपूर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अपने करियर की पहली फिल्म करने जा रहे हैं. लेकिन उनको इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी भंसाली के साथ पहली फिल्म ही इतने बड़े विवाद में फंस जाएगी और कई राज्यों में बैन होगी. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने 5 राज्यों में लगे बैन को हटा दिया है और अब सबकुछ ठीक है और फैंस को केवल 25 जनवरी का इंतजार है जब बड़े पर्दे पर पद्मावती दस्तक देगी. बता दें कि, फिल्म पद्मावत के साथ सोनम कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी रिलीज हो रहीं है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…