मुंबई: अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. अक्षय कुमार की पैडमैन अब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ से बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराएगी. फिल्म ‘पद्मावत’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म ‘पैडमैन’ के अभिनेता अक्षय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों फिल्मों की रिलीज के बारे में बताया. अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अक्षय स्टारर मूवी पैडमैन अब 9 फरवरी को रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली ने ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए अक्षय कुमार और उनकी टीम का आभार जताया. भंसाली के अलावा दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने ट्विट कर अक्षय कुमार का धन्यवाद कहा है.
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर पद्मावत में लीड रोल निभा रहे हैं. पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढाने के अक्षय कुमाऱ के फैसले का तीनों ने सम्मान करते हुए उन्हें अपने-अपने अंदाज में धन्यवाद कहा है. जी हां दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर पेज पर अक्षय कुमार के फैसले की तारीफ करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा है. इससे पहले अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट 1 हफ्ते टालने की घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज डेट क्लैश होने के कारण दोनों ही फिल्मों के कारोबार पर फर्क पड़ता. इसे देखते हुए हमारी फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अक्षय ने आगे यह भी कहा कि मेरी फ़िल्म 25 जनवरी को फ़िल्म आने वाली थी, वहीं इसी दिन ‘पद्मावत’ भी रिलीज होनी है. भंसाली के निवेदन पर मैंने अपनी फ़िल्म का रिलीज़ डेट आगे कर दिया है, जो अब 9 फ़रवरी को रिलीज होगी.
अक्षय ने कहा कि आज ही भंसाली ने डेट आगे बढ़ाने के लिए मुझसे निवेदन किया था. संजय लीला भंसाली ने कहा कि मेरी फिल्म ‘पद्मावत’ काफी मुश्किलों के बाद आने जा रही है. ऐसे में मैंने अक्षय से निवेदन किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. संजय लीला भंसाली दो साल बाद मीडिया के सामने आए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संजय लीला भंसाली और वॉयकॉम 18 टीम ने ‘पैडमैन’ फिल्म की टीम से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में भंसाली ने पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का आग्रह किया था जिसे अक्षय और उनकी प्रोडक्शन टीम ने स्वीकार कर लिया. दोनों फिल्में एक दिन आगे पीछे रिलीज हो रही थीं, इससे वितरकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी. पैडमैन और पद्मावत 25 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शन होनी थी.
पद्मावत से नहीं टकराएगी पैडमैन की रिलीज, अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने किया ये ऐलान
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…