Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: मलाइका अरोड़ा संग छैया-छैया स्टेप में डांस करते दिखे शाहरुख खान और रणवीर सिंह, देखें वीडियो

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: मलाइका अरोड़ा संग छैया-छैया स्टेप में डांस करते दिखे शाहरुख खान और रणवीर सिंह, देखें वीडियो

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के तीसरे रिस्पेशन में मुंबई में आयोजित प्रोग्राम में कई नामचीन कलाकारों ने शिरकत की. रिस्पेशन में कलाकारों ने डांस फ्लोर पर जमकर मस्ती भी की. इस दौरान रणवीर सिंह, शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ छैया-छैया स्टेप पर डांस करते दिखे.

Advertisement
  • December 2, 2018 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई, बॉलीवुड डेस्क. मायनगरी मुंबई में शनिवार की रात बॉलीवुड के कई कलाकार और नामचीन हस्तियों का जमावड़ा एक साथ एक छत के नीचे हुआ. मौका था बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिस्पेशन का. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित इस वेडिंग रिस्पेशन में बॉलीवुड ने कई बड़े नाम मौजूद दिखे. खास बात यह रही कि दीपवीर के तीसरे वेडिंग रिसेप्शन में कई कपल भी एक साथ नजर आए. दीपवीर के वेडिंग रिसेप्शन में सीनियर एक्टरों में शाहरुख खान, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर मौजूद दिखें. वहीं नए कलाकारों की फेहरिस्त में वरुण धवन, सारा अली खान, तारा सुतारिया, टाइगर श्राप, दिशा पाटनी समेत कई अन्य कलाकारों ने जमकर मस्ती की. दीपवीर के रिस्पेशन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. शेयर की गई वीडियो में स्टारों की मस्ती के पल देखें जा रहे हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में शाहरुख खान के छैया-छैया गाने की धूम रही. गौरतलब हो कि दिल से फिल्म का यह गाना अपने समय में काफी मशहूर था. अब भी शादी-पार्टी के आयोजनों में इस गाने पर लोग खूब थिरकते नजर आते हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में शाहरुख खान, रणवीर कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत अन्य कलाकारों ने छैया-छैया गाने पर खूब डांस किया.

डांस फ्लोर के साथ-साथ पूरे प्रोग्राम में भी शाहरुख खान पूरी तरीके से इनवॉल्व नजर आएं. बकायदा दीपवीर ने शाहरुख के साथ सुपरहिट गाना छैया-छैया पर डांस भी किया. पहले तो अर्जुन और मलाइका अपने आपको बचाते नजर आए लेकिन जब रणवीर ने दोनों को डांस फ्लोर पर खींच लाया तो अर्जुन और मलाइका ने एक साथ छैया-छैया स्टेप में खूब डांस किया.

देखें छैया-छैया स्टेप में किए गए डांस का वीडियो

https://www.instagram.com/p/Bq3wFlcB3tX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

बताते चले कि पिछले कुछ महीनों से अर्जुन और मलाइका के अफेयर की कहानी सुर्खियों में रही है. दोनों को कई जगहों पर एकसाथ देखा गया है. अपने पूर्व पति अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका ज्यादातर पार्टियों में अर्जुन कपूर के साथ ही दिखती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही अर्जुन और मलाइका भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के रिसेप्शन में पहुंचा मुकेश अंबानी परिवार, गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट संग दिखे अनंत अंबानी 

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में अकेले पहुंचीं कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा समेत ये एक्ट्रेस 

Tags

Advertisement