Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के रिसेप्शन में पहुंचा मुकेश अंबानी परिवार, गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट संग दिखे अनंत अंबानी

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के रिसेप्शन में पहुंचा मुकेश अंबानी परिवार, गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट संग दिखे अनंत अंबानी

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के तीसरे रिसेप्शन कल यानी शनिवार को मुंबई में था. पार्टी में बड़े बड़े बिजनेस मैन भी इसमें पहुंचे. मुंकेश अंबानी का परिवार भी पहुंचा. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, अनंत आंबानी और उनकी खास दोस्त राधिका मर्चेंट भी इस रिसेप्शन में पहुंचे.

Advertisement
deep veer
  • December 2, 2018 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में इटली में कुछ खास लोगों के बीच शादी रचा ली थी. वहां से लौटने के बाद दोनों ने 3 रिसेप्शंस का आयोजन किया था जिसमें से तीसरा रिसेप्शन कल यानी शनिवार को मुंबई में था. इस रिसेप्शन में कई बड़े सितारे तो पहुंचे ही इसके अलावा बड़े बड़े बिजनेस मैन भी इसमें पहुंचे. मुंकेश अंबानी का परिवार भी पहुंचा. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, अनंत आंबानी और उनकी खास दोस्त राधिका मर्चेंट भी इस रिसेप्शन में पहुंचे.

पूरे परिवार ने रिसेप्शन में पूरे अंबानी फैमिली ने रेड कार्पेट पर पोज दिया. राधिका को इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की मेंहदी सेरेमनी में परिवार के साथ शरीक होते देखा गया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राधिका मर्चेंट बहुत जल्द इस अंबानी परिवार की छोटी बहू बन सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bq35_LXHRiO/

इसके पहले राधिका को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई में भी देखा गया था. इसके अलावा इटली में हुई दीपिका रणवीर की शादी के एक वीडियो में भी राधिका को देखा गया था. शादी में दोनों ने चंद खास मेहमानों को बुलाया गया था. इस वीडियो में वे मुकेश अंबानी के पीछे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट का हाथ पकड़े दिखाई पड़े थे. हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की अफवाह उड़ी थी हालांकि बाद में इसे नकार दिया गया.

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में अकेले पहुंचीं कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा समेत ये एक्ट्रेस

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Reception Amitabh Bachchan dance- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन और रणवीर के डांस ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

Tags

Advertisement