Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में अकेले पहुंचीं कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा समेत ये एक्ट्रेस

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में अकेले पहुंचीं कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा समेत ये एक्ट्रेस

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का तीसरा और अंतिम रिसेप्शन मुंबई में हुआ. इस मौके पर बॉलवुड की कई जाने-माने लोग रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे. इसमें कुछ कपल भी नजर आए. वहीं कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा और जैकलीन फर्नांडीस अकेले नजर आईं. ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ पहुंचेंगी.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception: Katrina Kaif, Jacqueline Fernandez, and Sonakshi Sinha reached single to attend Reception party Mumbai
  • December 2, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के स्टार कपल कहे जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के तीसरे वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन मु्ंबई के ग्रैंड हयात होटल में किया गया. दीपवीर के इस अंतिम वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की. मजे की बात ये है इस मौके पर कुछ कपल भी नजर आए वहीं कुल लोग अकेले ही रिसेप्शन में पहुंचे. दीपवीर के रिसेप्शन में कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडीज और सोनाक्षी सिन्हा भी शरीक हुईं. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कैटरीना कैफ सलमान खान के रिसेप्शन में पहुंचेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वेडिंग रिसेप्शन कि इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का बॉलीवुड लुक नजर आया.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में पहुंची कैटरीना कैफ क्रीम कलर की साड़ी में बहुत ही आकर्षक नजर आईं. वहीं जैकलीन फर्नांडीज का भी लुक बेहद शानदार था. इस मौके पर जैकलीन भी क्रीम कलर की साड़ी में नजर आईं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने येलो कलर का वन पीस में सबका मन मोह रही थीं. इन सभी लोगों ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को शादी की शुभकामनाएं दीं.

https://www.instagram.com/p/Bq2wgaDnPb_/

https://www.instagram.com/p/Bq22KyInIDX/

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की. दीपवीर की शादी दो भारतीय परंपराओं के मुताबिक हुई थी. 14 नवंबर को दीपिका की शादी कोंकणी रीति-रिवाज से हुई वहीं 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने सिंधी परंपरा के मुताबिक शादी की थी. दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी में बॉलीवुड की किसी भी हस्ती हस्ती को आमंत्रित नहीं किया था. शादी के बाद दीपिका और रणवीर की शादी का पहला वेडिंग रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरू में हुआ था वहीं दुसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में हुआ.

Deepika-Ranveer wedding reception Photo: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्‍शन पार्टी में लगा सितारों का मेला, शाहरुख खान अमिताभ बच्चन और रेखा ने पार्टी में लगाए चार चांद

Deepika-Ranveer wedding reception Photo: दीपिका पादुकोण- रणवीर के रिसेप्शन में शादी से पहले एक साथ नजर आए ये बॉलीवुड कपल

Tags

Advertisement