Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Mumbai Reception Card: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के तीसरे रिसेप्शन के इनविटेशन कार्ड की पहली फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Mumbai Reception Card: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के तीसरे रिसेप्शन के इनविटेशन कार्ड की पहली फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Mumbai Reception Card: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के तीसरे रिसेप्शन के इनविटेशन कार्ड की पहली फोटो सामने आ गई है. एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने दीपवीर के कार्ड की पहली फोटो शेयर की है. महरुन रंग के कार्ड पर सुनहरे अक्षरों से लिखे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 1 दिसंबर को पार्टी होस्ट करेंगे. दोनों की इस पार्टी का ड्रेस कोड ब्लैक टाई है.

Advertisement
deepika padukone ranveer singh mumbai wedding reception card
  • November 21, 2018 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज अपनी शादी का पहला रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने के लिए तैयार है. बेंगलुरु के द लीला पैलेस होटल में दोनों के रिसेप्शन की तैयारियां हो चुकी है और शाम करीब 7 बजे से पार्टी शुरु हो जाएगी. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण के परिवार वाले, रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. बेंगलुरु रिसेप्शन के बाद मुंबई में दोनों अपनी शादी के दो रिसेप्शन होस्ट करेंगे.

एक 28 दिसंबर को जहां रणवीर सिंह के परिवार वाले, रिश्तेदार और फ्रेंड्स शामिल होंगे. 28 दिसंबर का रिसेप्शन कार्ड पहले ही दीपवीर अपने फैन्स के साथ शेयर कर चुके है. अब उनके तीसरे रिसेप्शन पार्टी के इनविटेशन कार्ड की भी पहली फोटो आ गई है. एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने दीपवीर की शादी की फोटो शेयर करते हुए उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी. साथ ही लिखा की शहर से बाहर होने की वजह से वह उनकी पार्टी में शामिल नहीं हो सकती.

इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा की दीपवीर ने किसी भी सितारों को अपनी पार्टी में इनवाइट नहीं किया है. बस फिर क्या था मनीषा कोईराला ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह द्वारा भेजा गया पर्सनलाइजड इनविटेशन कार्ड शेयर कर दिया. महरुन रंग के इस खूबसूरत कार्ड पर सुनहरे अक्षरों से लिखा हुआ नजर आ रहा है- प्रिय मनीषा, हमारी शादी का जश्न मनाने के लिए पार्टी में हमसे जुड़ें. शनिवार, 1 दिसंबर 2018 को 9.00 बजे से ग्रांड हयात, मुंबई में. ड्रेस कोड ब्लैक टाई रहेगी. दीपवीर के आज पहले रिसेप्शन पार्टी की फोटो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

https://www.instagram.com/p/BqZow2MArm9/

https://www.instagram.com/p/BqZlJnZgyIS/

https://www.instagram.com/p/BqZiDvIAFJQ/

https://www.instagram.com/p/BqZlT_wBX3k/

https://www.instagram.com/p/BqZiETNBmQH/

https://www.instagram.com/p/BqNF8jIgMhz/

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Reception Bengaluru: द लीला पैलेस होटल में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह देंगे पहला रिसेप्शन, देखें डेस्टिनेशन की शानदार फोटो

Deepika Padukone Ranveer Singh Reception: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के बैंगलूरु रिसेप्शन के वेन्यू से लेकर आउटफिट की जानिए पूरी डिटेल

https://www.youtube.com/watch?v=bD1gepaUZms

Tags

Advertisement