Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Celebrity Reactions: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने शादी संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की, जिसमें बाद तमाम बॉलीवुड हस्तियां उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सिंधि और कोंकणी स्टाइल में इटली में शादी की. दोनों का विवाह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में संपन्न हुआ. शादी संपन्न होने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर की पहली फोटो पोस्ट की. जिसके बाद तमाम बॉलीवुड हस्तियां उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी फोटो फैन्स से साझा की. दोनों की तस्वीर देखने के लिए फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार फैन्स को दीपिका और रणवीर सिंह ने शादी का गिफ्ट दिया.
बॉलीवुड हस्तियां दे रही जमकर बधाइयां
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद मुंबई के इस घर में रहेंगे, इस घर को दुल्हन की तरह बिल्कुल सजा दिया गया है.
Stunning! @RanveerOfficial’s Mumbai residence is all lit up at the #DeepVeerWedding.
Here’s waiting for the bride and groom to return to the city soon. pic.twitter.com/flBN3LKvmg— Filmfare (@filmfare) November 15, 2018
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को शादी की बधाई दी. बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लिखा बहुत-बहुत प्यार..
Bahut bahut pyaar … @deepikapadukone @RanveerOfficial ❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/qKT5finY5k
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) November 15, 2018
बॉलीवुड फिल्मेकर करण जौहर ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को शादी की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि हमेशा के लिए प्यार और खुशी
https://twitter.com/karanjohar/status/1063082597226446849
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को शादी की बधाई दी. और शुभकामनाएं दी.
Wishing you both a world of happiness and a beautiful journey together. May the love & respect you have in each other, grow leaps and bounds. And welcome to the club 😁💜👫@RanveerOfficial @deepikapadukone
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 15, 2018
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को शादी की बधाई दी. साथ ही दोनों की जीवन भर साथ रहने और खुश रहने का आशीर्वाद दिया.
Dear Deepika and Ranveer, badhaai ho on this wonderful journey, as you build your new lives together… Wishing you a lifetime of love and happiness… Images from the wedding… #DeepikaWedsRanveer #DeepVeerKiShadi pic.twitter.com/TXrgEsDMP0
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2018