Deepika Padukone Ranveer Singh in Film 83 : अगर सबकुछ ठीक रहा तो बॉलीवुड की सुपर जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रुपहले पर्दे पर एक साथ नजर आ सकते हैं. कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 जल्द हो रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 1983 में हुए क्रिकेट विश्वकप पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव और दीपिका पादुकोण रोमी भाटिया का रोल निभा सकती है.
बॉलीवुड डेस्क , मुंबई : Kapil Dev biopic 83: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की सुपर जोड़ी कबीर खान निर्देशित फिल्म ’83’ में एक साथ नजर आ सकती है. यह फिल्म 1983 में हुए क्रिकेट विश्व कप पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का रोल निभाएंगे जबकि दीपिका पादुकोण कपिल देव की वाईफ का रोल निभा सकती हैं. सूत्रो की माने तो दीपिका इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो रणवीर और दीपिका रुपहले पर्दे पर भी हसबैंड और वाईफ के रोल में नजर आएंगे.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक दुसरें को डेट करने के बाद वर्ष नवंबर 2018 में शादी कर ली. दोनों की शादी इटली में कोकणी और सिंधी रिवाज से हुई. रणवीर और दीपिका की शादी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चित हुई थी. कबीर खान निर्देशित यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्वकप पर आधारित है. दीपिका पादुकोण कपिल देव की वाईफ रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी. 1983 के इस विश्वकप में जब भारतीय टीम हार रही होती है तो रोमी स्टेडियम से बाहर चली जाती हैं और जब भारत की मैच में वापसी होती है तो रोमी जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में आ जाती है. फिल्म में इसी इमोशन को दिखाया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/BsILtuWhrqN/
रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक पुलिस मैन का किरदार निभाया है. सिंबा की शानदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अंतिम बार फिल्म पद्मावत में नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने खिलजी का किरदार निभाया था.
https://www.instagram.com/p/Bqum9mKgab9/
https://www.instagram.com/p/BsUq3guABaJ/
https://www.instagram.com/p/BsSoRdDhYpc/
https://www.youtube.com/watch?v=jcx3THmmVzU