Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh honeymoon destination: रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, हनीमून का ये है प्लान !

Deepika Padukone Ranveer Singh honeymoon destination: रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, हनीमून का ये है प्लान !

Deepika Padukone Ranveer Singh honeymoon destination: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल में ही अपनी शादी का ऐलान किया. 14-15 नवंबर को दोनों इटली में शादी रचा सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण इटली में ही अपना हनीमून मना सकती हैं.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh honeymoon destination:
  • November 1, 2018 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल में ही अपनी शादी का ऐलान किया. दोनों स्टार्स ने बताया कि वे 14-15 नवंबर को शादी रचाने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक यह तो खबर नहीं है कि वह शादी भारत में करेंगे या बाहर लेकिन खबरें हैं कि दोनों इटली के लेक कोमो में ही शादी करेंगे. दोनों की शादी का ऐलान होने के बाद बहुत से फैंस इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि दोनों हनीमून पर केहां जाने वाले  हैं तो जान लीजिए इस बारे में.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 2008 में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह हनीमून पर जाने के लिए इटली को चुनेंगी. उस समय वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म बचना-ए-हसीनो के लिए प्रमोशन कर रही थीं. इस फिल्म के गाने खुदा जाने की, शूटिंग भी इटली में ही हुई थी.

इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया था कि इस गाने को शूट करने के लिए करीब  10 दिन लगे थे और उन्हें इटली बहुत खूबसूरत जगह लगी थी. इस इंटरव्यू के तर्ज पर कहा जा रहा है  दीपिका पादुकोण को इटली बेहद पसंद है तो वह शादी के बाद इटली में ही अपना हनीमून मना सकती हैं. बता दें रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिंबा की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.

Deepika Padukone  Priyanka Chopra Wedding Lehenga Design: दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की शादी के लिए ब्राइडल ड्रेस डिजाइन करने को लेकर आखिर क्यों सब्यसाची हुए परेशान

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Destination: कोमो झील नहीं इस खूबसूरत विला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रचाएंगे शादी, देखें फोटो

Tags

Advertisement