Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Honeymoon Destination: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह यहां मनाएंगे अपना हनीमून !

Deepika Padukone Ranveer Singh Honeymoon Destination: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह यहां मनाएंगे अपना हनीमून !

Deepika Padukone Ranveer Singh Honeymoon Destination: इटली में शादी के बंधन में बंधे कपल रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के हनीमून को लेकर चर्चा अपने चरम पर है. लेकिन दिसंबर में रणबीर की आने वाले फिल्म के चलते ये ये कपल थोड़े ही समय के लिए अपना हनीमून इंज्वॉय कर पाएंगे. हर किसी की नजर इसी दीपवीर पर टिकी हुई है कि आखिर ये कपल अपना हनीमून को कहां सेलिब्रेट करेंगे.

Advertisement
deepika padukone ranveer singh honeymoon destination
  • November 16, 2018 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह इन दिनों चर्चाओं में छाए हुए हैं. सोशल साइट से लेकर लोगों के जुबान पर सिर्फ एक की नाम है और वह है दीपिका पादुकोण  और रणवीर सिंह अपने हनीमून के लिए कहां जाएंगे. दीपवीर की शादी का इंताजर करने वाले उनके फैंन्स ने इटली में हुई उनकी शादी की  फोटो आते ही सोशल साइट पर खूब शेयर की. 4-15 नवंबर को सिंधी और कोंकणी रीति रिवाज से शादी  हुई थी. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा कि 14 नवंबर को ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ 2013 को रिलीज हुई थी.

 गोलियों की रासलीला-रामलीला राम फिल्म से इन दोनों दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की दोस्ती प्यार में बदली और शादी के बंधन में बंध कर दोनों कपल हमेशा के लिए एक दूजे- के हो गए. शादी के पूरे होने के बाद दोनों कपल  लंबे हनीमून  का भी प्लान नहीं कर पाएं है. इसके पीछे की वजह साफ है इस साल रणबीर सिंह कि फिल्म  सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होनी है। जिसकी शूटिंग में वह बिजी रहेंगे. इस बीच दोनों कपल थोड़े ही समय के लिए हनीमून पर जाएंगे तो आइये दोनो जानते है कि ये दोनों कपल हनीमून के लिए  कहां जाएंगे?

1. पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस आईफेल टावर के लिए फेमस है.  ये दूनिया का मोस्ट रोमंटिक प्लेस है ऐसे में इसमें बिल्कुल भी शक नहीं किया जा सकता है कि यो दोनों कपल अपने हनीमून के लिए इस प्लेस को अपनी लिस्ट में शामिल न करें.

2. स्विजरलैंड : रणबीर सिंह के पसंदीदा जगह में शामिल है. अच्छे संकेत यह है कि रणबीर सिंह स्विस टूरिजम के ब्रांड अम्बसेडर भी है. तो हो ना हो ये उम्मीद की जा रही है की इन दोनों कपल की लिस्ट  में स्विजरलैंड भी शामिल हो.

दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जा सकते हैं.

3. फ्रेंच रिवेरा: ये सिटी बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलीब्रटी का घूमने का स्थान रहा है. ये सिटी आकर्षक बिच के लिए भी फेमस है. ऐसे में  दीपवीर के हनीमून की लिस्ट में शामिल ये ये सिटी शामिल हो सकती है.

 

फ्रेंच रिवेरा हनीमून के लिए हनीमून पर जा सकते हैं दीपवीर.

4. सेंटोरिनी: साइक्लेड द्वीप के लिए लिए फेमस सेटोरिन भी इन दोनों की लिस्ट में शामिल हो सकती है. शादी के बाद ज्यादातर कपल इस जगह अपना हनीमून मनाने जाते है ऐसे में अदाजा लगाया जा रहा है कि ये सिटी भी इनकी लिस्ट में शामिल हो सकती हैं.

5. अमाल्फी: ये सिटी अपनी प्रकृतिक सुंदरता के जानाी जाती है जो कि इटली में है. इस बीच इस सुंदरता वाली जगह को भी दीपिका रणबीर अपनी हनीमून की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

 

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Photos: दीपिका पादुकोण की चुनरी पर सोने से लिखा था- सदा सौभाग्यवती भव, रणवीर सिंह के परिवार ने दिया था गिफ्ट

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कोंकणी शादी में मुंडावल्या-शगुन की थाली समेत ये थे वो खास सामान

 

Tags

Advertisement