मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत और नटखट जोड़े रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं रणवीर सिंह ने बच्चे के जन्म से पहले ही दीपिका पदुकोण को एक नया निकनेम दिया है. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट में दीपिका पदुकोण को डेडलाइन ग्लोबल डिसरप्टर्स 2024 सूची में शामिल होने पर बधाई देते दिया. दीपिका इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय स्टार बन गईं हैं. इस पोस्ट में रणवीर सिंह ने दीपिका को ‘बेबी मम्मा’ कहा. सोशल मीडिया पर डेडलाइन आर्टिकल का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, “बेबी मम्मा ने मुझे हिलाकर रख दिया, हां.” उन्होंने एक क्राउन इमोजी के साथ इस पोस्ट को दीपिका को टैग भी किया.
इस कपल्स ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. दीपिका इस साल के सितंबर तक मां बन सकती हैं. बाफ्टा में साड़ी से पेट ढककर आने के बाद रणवीर और (Deepika Padukone) ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही अफवाहों को कनफर्म करने का फैसला किया. रणवीर ने यह भी बताया था कि वह पिता बनने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इस हफ्ते की शुरुआत में डेडलाइन की लिस्ट में शामिल हुईं थीं. दीपिका ने इस लिस्ट में शामिल होने पर फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्टिंग नेचर की बहुत तारीफ की थी. उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता के बारे में कहा था कि “बेशक एक फिल्म की सफलता अहम है लेकिन मेरे लिए लोगों के साथ बिताया गया समय उससे भी अहम है इसके साथ ही दीपिका ने फिल्म के सेट पर बिताये गए समय को भी अहम कहा बताया.
अगर हम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्मों की बात करें तो दीपिका अगली बार सिंघम अगेन में दिखाई देंगी. यह फिल्म रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की तीसरी किस्त है. दीपिका शानदार कलाकारों के साथ लेडी सिंघम की भूमिका में कदम रख रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर होंगे. कल्कि 2898 एडी और द इंटर्न का हिंदी रीमेक में भी दीपिका नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने दीपिका के साथ शादी की अपनी सभी फोटो को किया डिलीट, फैंस हुए परेशान
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…