Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh: रणवीर सिंह ने कर दिया ये कमेंट जब दीपिका पादुकोण ने अपने बचपन की फोटो शेयर कर खुद को बताया खाने की शौकीन

Deepika Padukone Ranveer Singh: रणवीर सिंह ने कर दिया ये कमेंट जब दीपिका पादुकोण ने अपने बचपन की फोटो शेयर कर खुद को बताया खाने की शौकीन

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के माध्यम से उन्होंने अपने आपको खाने का शौकीन बताया है और कहा कि उनके अंदर अभी तक कुछ बदलाव नहीं आए है. ऐसे में पति रणवीर सिंह ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए कहा कि सच में कोई बदलाव नहीं आया है. इस फोटो पर काफी संख्या में इनके फैन्स के कमेंट आ चकुे हैं.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Photo
  • April 10, 2019 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह खाना खाते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा कि वह हमेशा भूखी रहती हैं और अभी कोई बदलाव नहीं आया है. इस फोटो पर पति रणवीर सिंह ने कमेंट कर कहा कि मैं उसकी पुष्टि कर सकता हूं की कुछ भी नहीं बदला है. बॉलीवुड का ये रोमांटिक कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले दिन रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो पर दीपिका पादुकोण ने कमेंट कर केंडी लिखा था. 

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह पिछले साल दिसंबर में इटली में कोंकण रीति रिवाजों में शादी की थी. इनकी शादी की फोटो -वीडियो भी सोशल मीडिया  पर काफी देखने को मिले थे. इस  दौरान इनकी शादी काफी लंबे समय तक चर्चा े में रही थी. शादी के बाद इस कपल को कई बार एक साथ देखा गया. रणवीर सिंह ने तो शादी के बाद फिल्म सिंबा और गली बॉय में काम किया. खास बात ये रही की ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म  सिंबा ने तो 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. इस दौरान इस फिल्म  की सक्सेस पार्टी का भी आयोजन किया. इस दौरान रणवीर पत्नि दीपिका के साथ नजर आए थे. 

रणवीर सिंह ने कर दिया ये कमेंट जब दीपिका पादुकोण ने अपने बचपन की फोटो शेयर कर खुद को बताया खाने की शौकीन

https://www.instagram.com/p/BwELEv0guQH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_locale_test&utm_campaign=embed_loading_state_script

दीपिका पादुकोण की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ओम शांति ओम से  डेब्यू किया था. इस फिल्म में इनके साथ शाहरुख खान नजर आ थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म के बाद दीपिका के फैन फॉलोइंग बढ़ी. वही शादी के बाद अभी दीपिका की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन वह फिल्म छपाक पर काम कर रही हैं. छपाक का पहला लुक भी आ चुका है. इस फिल्म की शूटिंग भी दिल्ली में चल रही है. इस दौरान इस  फिल्म की  शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया लीक हो गया था. इस वीडियो में दीपिका येलो कलर के कुर्ते में  बहुत ही सिंपल लग रही थी.

https://www.youtube.com/watch?v=qGnyJI0RZgQ

Deepika Padukone Chhapaak Leaked Video: दिल्ली में चल रही छपाक की शूटिंग के दौरान लीक हुआ दीपिका पादुकोण का लुक, पहचानना हुआ मुश्किल

Alia Bhatt On Facing Criticism: संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशा अल्लाह में सलमान खान संग रोमांस को लेकर जब फैंस ने मारे ताने तो आलिया भट्ट ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 

Tags

Advertisement