बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद पहला विज्ञापन एक साथ करने वाले हैं जिसको लेकर फैंस काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं. एक एयर कंडीशनर ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बॉन्डिंग काफी प्यारी नजर आ रही है. इस विज्ञापन के वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह कहते है कि वे बहुत शुक्रगुजार है कि उन्होंने शादी कर ली क्योंकि वे तब से बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाकर तंग आ गए थे, जिसके बाद दीपिका रूठकर कमरे में चली जाती हैं. दीपिका के कमरे में घूसते ही रणवीर एसी ऑन कर देते हैं. एसी की ठंडी हवा लगते ही दीपिका मुस्कुराने लगती हैं.
जिसके बाद रणवीर दीपिका को छेड़ते हुए कहते हैं कि बॉयफ्रेंड भले छोटी से छोटी चीज का ध्यान न रखे लेकिन हसबैंड तो रखता है. इसके बाक दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह को गले लगा लेती हैं.
वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने कहा था कि दीपिका पादुकोण को वाइय़फ बना दिया, ये होता है अचीवमेंट, तेरे भई जैसा कोइ हाड़-आईच न है! 6 साल तक रिश्ते में रहने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि, उनके रिश्ते को अभी सिर्फ 6 महीने हुए हैं.
इसके साथ ही रणवीर सिंह ने कहा कि इन 6 महिनों को मिला कर हम 2012 से साथ हैं और मुझे ये पता था कि मैं जिसके साथ शादी करना चाहता था, जिसके साथ बूढ़ा होना चाहता था, जो मेरे बच्चों की माँ है वो ये ही होगीं. मैंने इनके काबिल बनने के लिए बहुत कुछ किया है अपना मन काम में लगाया है.
वहीं दीपिका ने मेरा साथ देते हुए अपना समय इधर-उधर काम करने में लगाया और मैं धैर्यपूर्वक इस समय का इंतजार किया और आज हम एक हैं, जिसके लिए मैं बहुत खुश हूं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण जल्द मेघना दुलजाप द्वारा निर्देशित फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ-साथ विक्रांत मेसी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. इसके अलावा रणवीर सिंह फिल्म तख़्त और 83 में नजर आने वाले हैं.
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…