बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण शादी के बाद एक साथ काम एक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड के ऐड में नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक ये कपल अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करेंगे. दरअसल डिस ब्रांड के लिए ये कपल ये काम करेंगे उसके फेस एंबेसडर आमिताभ रह चुके हैं. इस कपल ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी. कोंकणी रीति और सिंधी रिवाजों से इस कपल की शादी इटली में सपन्न हुई थी. इनकी शादी के फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिले थे. इनकी शादी के फोटो को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ फिल्म रामलीला में नजर आ चुके हैं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. खास बात ये है कि यही से इस कपल का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद ये कपल एक दुसरे के साथ रिलेश्नशिप में आए. इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद किया जाता है. यह कपल हाल ही में मैडम तुसाद म्यूजियम मेेें नजर आए थे.
दीपिका पादुकोण और रणवीर शादी के बाद कई बार साथ देखे गए हैं. हाल ही में ये कपल एक साथ आकाश अंबानी की शादी में भी नजर आए थे. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के मैरिज रिसप्शेन में भी ये कपल एक साथ नजर आ चुका है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. शादी के बाद रणवीर सिंह फिल्म सिंबा में सारा अली खान के साथ नजर आएं वही इनकी दूसरी फिल्म गली बॉय भी शादी के बाद रिलीज हुई. इस फिल्म में इनके साथ आलिया भट्ठ ने काम किया. रणवीर की ये दोनों फिल्मोें बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…