Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh advertisement: शादी के बाद एक साथ पहली बार ऐड में नजर आएंगे दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन को किया रिप्लेस !

Deepika Padukone Ranveer Singh advertisement: शादी के बाद एक साथ पहली बार ऐड में नजर आएंगे दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन को किया रिप्लेस !

Deepika Padukone Ranveer Singh advertisement: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद पहली बार एक साथ एक विज्ञापन में नजर आएंगे. इस ऐड के लिए इस कपल ने अमिताभ बच्चन को रिप्लेस किया है. इस कपल ने पिछले साल शादी की थी. इन दोनों ने इससे पहले कई बड़ी फिल्मों में काम किया हुआ है. फिल्म रामलीला में इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Advertisement
  • March 17, 2019 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण शादी के बाद एक साथ काम एक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड के ऐड में नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक ये कपल अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करेंगे. दरअसल डिस ब्रांड के लिए ये कपल ये काम करेंगे उसके फेस एंबेसडर आमिताभ रह चुके हैं. इस कपल ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी. कोंकणी रीति और सिंधी रिवाजों से इस कपल की शादी इटली में सपन्न हुई थी. इनकी शादी के फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिले थे. इनकी शादी के फोटो को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ फिल्म रामलीला में नजर आ चुके हैं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. खास बात ये है कि यही से इस कपल का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद ये कपल एक दुसरे के साथ रिलेश्नशिप में आए. इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद किया जाता है. यह कपल हाल ही में मैडम तुसाद म्यूजियम मेेें नजर आए थे.

दीपिका पादुकोण और रणवीर शादी के बाद कई बार साथ देखे गए हैं. हाल ही में ये कपल एक साथ आकाश अंबानी की शादी में भी नजर आए थे. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के मैरिज रिसप्शेन में भी ये कपल एक साथ नजर आ चुका है.

https://www.youtube.com/watch?v=eDKMUlAP9iI

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. शादी के बाद रणवीर सिंह फिल्म सिंबा में सारा अली खान के साथ नजर आएं वही इनकी दूसरी फिल्म गली बॉय भी शादी के बाद रिलीज हुई. इस फिल्म में इनके साथ आलिया भट्ठ ने काम किया. रणवीर की ये दोनों फिल्मोें बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.

Tags

Advertisement