बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शादी के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक निर्देशक मेधना गुलजार एक नई फिल्म ला रही हैं .ये फिल्म एसिड पी़डिता लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण है. जानकारी की माने तो, इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट एक्टर राजकुमार राव होंगे. लंबे समय से इस फिल्म के लिए दीपिका के अपोजिट होने वाले एक्टर का नाम का इंतजार किया जा रहा था,लेकिन अभी भी राजकुमार राव के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.
इस फिल्म पर बात करते हुए निर्देशक मेधना ने बताया कि लक्ष्मी अग्रवाल को उन्होंने अपनी फिल्म का विषय इसलिए बनाया क्योंकि लक्ष्मी एसिड फाइटर हैं . इसके साथ ही वह इसके खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं. अभी इस फिल्म के नाम पर कोई खुलासा नहीं हुआ है. अगले महीने से इस फिल्म की शटिंग शुरु हो जाएगी. गौरतलब है इससे पहले इस रोल के लिए एक्टर आयुष्मान खुराना के नाम पर भी चर्चा चल रही थी,लेकिन इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं हुई हैं.
इस फिल्म में चुने गए टॉपिक यानी लक्ष्मी पर 15 साल की उम्र में तेजाब से हमला किया गया था इसके बाद उन्होंने न सिर्फ इस हादसे को बहादुरी के साथ झेला बल्कि इसके बाद जो उन्होंने किया उसके चलते वह आज दुनिया भर में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए मिसाल बन गई हैं. यही मिसाल अब फिल्मी पर्द पर भी देखने को मिलेगी.
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…