Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Rajkumar Movie: मेघना गुलजार की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ बनेगी राजकुमार राव की जोड़ी !

Deepika Padukone Rajkumar Movie: मेघना गुलजार की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ बनेगी राजकुमार राव की जोड़ी !

Deepika Padukone Rajkumar Movie: दीपिका पादुकोण की नई फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु हो जाएगी. इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आंएगी. इस फिल्म में इनके अपोजिट एक्टर राजकुमार राव के होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. यह फिल्म एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है.

Advertisement
  • December 17, 2018 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शादी के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक निर्देशक मेधना गुलजार एक नई फिल्म ला रही हैं .ये फिल्म एसिड पी़डिता लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण है. जानकारी की माने तो,  इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट एक्टर राजकुमार राव होंगे. लंबे समय से इस  फिल्म के लिए दीपिका के अपोजिट होने वाले एक्टर का नाम का इंतजार किया जा रहा था,लेकिन अभी भी राजकुमार राव के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

इस फिल्म पर बात करते हुए निर्देशक मेधना ने बताया कि लक्ष्मी अग्रवाल को उन्होंने अपनी फिल्म का विषय इसलिए बनाया क्योंकि लक्ष्मी एसिड फाइटर हैं . इसके साथ ही वह इसके खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं. अभी इस फिल्म के नाम पर कोई खुलासा नहीं हुआ है. अगले महीने से इस फिल्म की शटिंग शुरु हो जाएगी. गौरतलब है इससे पहले इस रोल के लिए एक्टर आयुष्मान खुराना के नाम पर भी चर्चा चल रही थी,लेकिन इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं हुई हैं.

इस फिल्म में चुने गए टॉपिक यानी लक्ष्मी पर 15 साल की उम्र में तेजाब से हमला किया गया था इसके बाद उन्होंने न सिर्फ इस हादसे को बहादुरी के साथ झेला बल्कि इसके बाद जो उन्होंने किया उसके चलते वह आज दुनिया भर में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए मिसाल बन गई हैं. यही मिसाल अब फिल्मी पर्द पर भी देखने को मिलेगी.

Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reception: साइना नेहवाल की इस खूबसूरती के आगे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी हो जाएंगी फेल

Deepika Padukone Diana Penty Photo : दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी के इस फोटो के देखकर आप कहेंगे तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं

https://www.youtube.com/watch?v=inwjM4WavNE

 

 

Tags

Advertisement