मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में उनकी फिल्म पठान ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अभिनेत्री अक्सर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रेजेंस से देश को गर्व महसूस कराती है। इसी कड़ी में एक बार फिर दीपिका ने देश को गर्व करने का मौका दिया। आपको बता दें, ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने दी। अब इस पर फेमस फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है। इसे लेकर निर्देशक ने एक ट्वीट किया है और लिखा है – अच्छे दिन।
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार को इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा- “#TheKashmirFiles के साथ यूएसए में यात्रा करने और अमेरिकियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के दौरान मैंने कहा था कि अब हर कोई भारत में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना चाहेगा। अब भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत, सुरक्षित और बढ़ता हुआ बाजार है। ये साल भारतीय सिनेमा का है..अच्छे दिन।
दीपिका पादुकोण ने इंस्टा पर सभी प्रेजेंटर्स के नाम के साथ एक लिस्ट शेयर की। इस लिस्ट में ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर, जोनाथन मेजर्स, क्वेस्टलोव, ड्वेन जॉनसन, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैककार्थी, जो सलदाना और डॉनी येन का नाम शामिल है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- #ऑस्कर#ऑस्कर95 .
95वां एकेडमी अवॉर्ड्स 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित होगा। भारत के लिए ये साल बेहद ख़ास है। इस बार एक नहीं बल्कि तीन इंडियन फिल्में ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के नॉमिनेशन में हैं। इस कड़ी में फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटिड है। शुरुआत में फिल्म ने इसी कैटेगिरी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता था। बाकी दो फिल्मों में से एक फिल्म शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ है, जिसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं आखिरी गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ है, जिसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…