Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone pre-wedding Photo: प्री वेडिंग फंक्शन में सब्यसाची की डिजाइनर ड्रेस में दीपिका पादुकोण का दिखा खूबसूरत अंदाज, रणवीर सिंह संग 14-15 नवंबर को है शादी

Deepika Padukone pre-wedding Photo: प्री वेडिंग फंक्शन में सब्यसाची की डिजाइनर ड्रेस में दीपिका पादुकोण का दिखा खूबसूरत अंदाज, रणवीर सिंह संग 14-15 नवंबर को है शादी

Deepika Padukone pre-wedding Photo: फिल्म एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी होने में कुछ ही दिन बचे हैं. दोनों की शादी की रस्म की शुरुआत हो चुकी है. इस अवसर पर दीपिका पादुकोण के घर पर शादी की रस्म के तहत नंदी पूजा की गई. रणवीर और दीपिका की शादी 14-15 नवंबर को होने जा रही है.

Advertisement
Deepika Padukone pre-wedding Photo: Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela stars Deepika Padukone and Ranveer Singh pre-wedding festivities have begun, see photos
  • November 2, 2018 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई  बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी शादी के तैयारियों में व्यस्त हैं. इन दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. हाल ही बॉलीवुड के इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था कि वो आने वाले कुछ दिनों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 14-15 नवंबर को होने जा रही है. खबरों के मुताबिक रणवीर और दीपिका की शादी इटली के लेक कोमो में होगी.

हाल ही में दीपिका पादुकोण के बेंगलुरू स्थित घर पर शादी की रस्म के तहत नंदी पूजा हुई. इस अवसर पर दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की ड्रेस में काफी दिलकश लग रही थीं. रस्म की उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. खास बाद ये है कि दीपिका की शादी का ड्रेस सब्यसाची ने डिजायन किया है. सब्यसाची फैशन डिजाइनर ने दीपिका को शादी की बधाई देते हुए लिखा, दीपिका सब्यसाची की तरफ से आपको शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

https://www.instagram.com/p/Bpq-umpAjyg/

https://www.instagram.com/p/Bpq8U8knoVC/

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की शादी दो रस्मों से हो रही है. 14 नंबर को उनकी शादी दीपिका की शादी साउथ इंडियन रस्मों के आधार पर होगी, वहीं 15 नवंबर को उनकी शादी पंजाबी रीति-रिवाज के हिसाब से होगी. इसी लिए उनकी शादी के लिए दो दिन रखे गए हैं. ऐसी कहा जा रहा है कि शादी के बाद 1 दिसंबर को मुंबई में दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्शन दिया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के आने की उम्मीद है. 

Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान के साथ काजोल की रही सबसे हिट जोड़ी, फिर रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के साथ भी मचाया धमाल

Deepika Padukone – Priyanka Chopra Wedding Lehenga Design: दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की शादी के लिए ब्राइडल ड्रेस डिजाइन करने को लेकर आखिर क्यों सब्यसाची हुए परेशान

Tags

Advertisement