बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों कबीर खान की फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. शादी के बाद दोनों एक साथ पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे. कबीर खान निर्दशित फिल्म 83 में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका उनकी पत्नी रोल भाटिया देव के रोल में दिखाई देंगी. इस किरदार को निभाने पर दीपिका का कहना है कि भावनात्मक रूप से काफी हल्का महसूस करती हूं. बता दें फिलहाल दीपिका और रणवीर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं
मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म 83 में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे हमेशा से ही ऐसे किरदार निभाने में मजा आता है जो भावनात्मक रूप से मेरे अंदर से कुछ खींचते हों. फिल्म 83 में काफी उतार चढाव हैं जिसमें रोमी भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ विश्व कप जीतकर इतिहास रचने की यात्रा से गुजरती हैं. लेकिन इस फिल्म में रोमी और कपिल देव के कुछ हल्के-फुल्के पलों को भी दिखाया गया है तो इसमें आप कह सकते हैं कि यह किरदार को निभाने के लिए मैं काफी भावनात्मक रुप से काफी हल्का महसूस करती हूं.
वहीं दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का प्रोडक्शन फिलहाल जारी है. फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं. वहीं 83 फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. छपाक में विक्रांत मैसी दीपिका के अपोजिट में नजर आएंगी.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…