Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone On Film 83 Character: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में अपने किरदार को लेकर दीपिका पादुकोण ने कही ये बात

Deepika Padukone On Film 83 Character: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में अपने किरदार को लेकर दीपिका पादुकोण ने कही ये बात

Deepika Padukone On Film 83 Character: छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कबीर खान की फिल्म 83 में ऑनस्क्रीन रणवीर सिंह की पत्नी के किरदार के लिए कहा कि भावनात्मक रूप से काफी हल्का महसूस करती हूं. हाल ही में दीपिका ने मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग खत्म की है. फिलहाल वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 की शूटिंग में वयस्त हैं.

Advertisement
Deepika Padukone On Film 83 Character
  • July 29, 2019 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों कबीर खान की फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. शादी के बाद दोनों एक साथ पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे. कबीर खान निर्दशित फिल्म 83 में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका उनकी पत्नी रोल भाटिया देव के रोल में दिखाई देंगी. इस किरदार को निभाने पर दीपिका का कहना है कि भावनात्मक रूप से काफी हल्का महसूस करती हूं. बता दें फिलहाल दीपिका और रणवीर फिल्म  की शूटिंग में व्यस्त हैं

मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म 83 में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे हमेशा से ही ऐसे किरदार निभाने में मजा आता है जो भावनात्मक रूप से मेरे अंदर से कुछ खींचते हों. फिल्म 83 में काफी उतार चढाव हैं जिसमें रोमी  भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ विश्व कप जीतकर इतिहास रचने की यात्रा से गुजरती हैं. लेकिन इस फिल्म में रोमी और कपिल देव के कुछ हल्के-फुल्के पलों को भी दिखाया गया है तो इसमें आप कह सकते हैं कि यह किरदार को निभाने के लिए मैं काफी भावनात्मक रुप से काफी हल्का महसूस करती हूं.

https://www.instagram.com/p/BzSWLqNBCqc/

https://www.instagram.com/p/BzYE4PxhBM9/

https://www.instagram.com/p/Bzjqn_fB8cS/

https://www.instagram.com/p/BymTA3QA5yW/

वहीं दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का प्रोडक्शन फिलहाल जारी है. फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं. वहीं 83 फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. छपाक में विक्रांत मैसी दीपिका के अपोजिट में नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Bvao-MEAT56/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BuzEGGUAHwY/

https://www.instagram.com/p/BuHHS7dgTJe/

Karan Johar Bought Dear Comrade Film Hindi Remake Rights: करण जौहर ने विजय देवरकोंडा की डियर कॉमरेड फिल्म का रीमेक राइट्स 6 करोड़ में खरीदा, दिख सकती है ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी

Dhinchak Pooja New Song Naach Ke Pagal, Watch Video: अपने नए गाने नाच के पागल को लेकर ट्रोल हुईं ढिंचैक पूजा, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ये गाना सुनकर सच में पागल हो गया हूं

Tags

Advertisement