बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय इन दिनों सुर्खियों में है. गली बॉय का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ है जहां से भी फिल्म को काफी तारीफें मिल रही है. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर के लिए गली बॉय के टिकटस् महज 4 मिनट में ही बिक गये. फिल्म गली बॉय को मिल रहे इस रिस्पांस से फिल्म से जुड़े सभी लोग बेहद खुश हैं फिर चाहे वो फिल्म मेकर जोया अख्तर हों या फिर फिल्म में मेन लीड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट. इसके साथ लोकिन कोई और भी हैं जो बहुत ही खुश हैं. जीहां रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण फिल्म की तारीफों से तो खुश हैं ही साथ ही वो रणवीर सिंह के बर्लिनेल स्टाइल से काफी प्रभावित हो रहीं हैं.
रणवीर सिंह एक स्टाइल आइकॉन हैं ये सभी जानते हैं. अपनी फिल्म गली बॉय के प्रीमियर के लिए बर्लिन फिल्म फेस्टिवल पहुंचे रणवीर सिंह हर रोज वहां से अपने नए स्टाइल एक्सपेरिमेंटस् को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. फैन्स तो फैन्स उनकी पत्नी भी उनके इन स्टाइल्स पर फिदा हो रहीं हैं. रणवीर सिंह का ये अंदाज बिल्कुल अलग दिखा ,जहां कुछ फैन्स ने उनके इस स्टाइल को पसंद नहीं किया तो पत्नी दीपिका ने कहा ये उनका फेवरेट लुक है. साथ ही दीपिका पादुकोण ने उनके पोस्ट पर प्यार भरी स्माइलियों की बौछार कर दी .
फिल्म गली बॉय के अलावा रणवीर सिंह इन दिनों अपनी कई फिल्मों में व्यस्त हैं. थोड़े ही दिनों में उनकी अगली फिल्म 83 की तैयारियां शुरु होनी है. इसके साथ ही वो मल्टी स्टारर तख्त में भी काम कर रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण अपनी अगली फिल्म छपाक की तैयारियों में जुटीं हैं.
एक्टर को एक बार फिर पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है। इस नोटिस के…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में मारे गए शाहेदीन कुरेशी नाम के युवक…
देश में HMP वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। इसपर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा…
विनय हिरमेठ का जन्म 1991 में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस, अर्बाना-शैंपेन में पढ़ाई…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…