Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Elle Beauty Awards 2018: एले ब्यूटी अवार्ड में सिल्वर गाउन पहने दीपिका पादुकोण ने हॉट अंदाज में बिखेरे हुस्न के जलवे

Elle Beauty Awards 2018: एले ब्यूटी अवार्ड में सिल्वर गाउन पहने दीपिका पादुकोण ने हॉट अंदाज में बिखेरे हुस्न के जलवे

Elle Beauty Awards 2018: बॉलीवुड की फेमस अदाकारा दीपिका पादुकोण बीती शाम मुंबई में होने वाले एले ब्यूटी अवार्ड में शामिल हुई हैं. दीपिका पादुकोम सिल्वर गाउन में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं हैं. दीपिका के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. अवार्ड फक्शन में दीपिका के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
deepika-padukone-Elle-Beauty-Awards-2018
  • October 7, 2018 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट अदाकारा दीपिका पादुकोण के फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण के फैंन क्लब से फोटो सामने आये हैं. फोटो में दीपिका पादुकोम सिल्वर गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं. दीपिका सिल्वर गाउन में स्टनिंग अंदाज में जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. दीपिका के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, बीती रात मुंबई के ताज लैंड में एले ब्यूटी अवॉर्ड 2018 का आयोजन रखा गया था. इस अवार्ड फंक्शन में बॉवीवुड की कई जानी मानी हस्तियों मे शिरकत की थी. इश दौरान दीपिका पादुकोण सिल्वर गाउन में जलवे बिखेरती नजर आईं है. दीपिका के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी अवार्ड फंक्शन में पहुंची थी. दोनों स्टार ने साथ में कई पोज भी दिए हैं. सोनाक्षी सिन्हा ग्रे ऑफ शोल्डर गाउन में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं है.

दीपिका पादुकोण का एक वीडियो और सामने आया है. वीडियो में दीपिका पादुकोण अवार्ड ट्रॉफी को हाश में लिए फनी अंदाज में वर्कआउंट करती नजर आ रही हैं. दीपिका के फैंस उनका ये अंदाज देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं और दीपिका के फोटो की जमकर तारिफ कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण इस समय अपनी और रणवीर सिंह की शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण जल्द आलिया भट्ट के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 में नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/BomRLctg-B-/?taken-by=deepikapcloset

https://www.instagram.com/p/BomWzKkgFf5/?taken-by=deepikapcloset

https://www.instagram.com/p/BomY7GvgAsv/?taken-by=deepikapcloset

https://www.instagram.com/p/BombhEagV7x/?taken-by=deepikapcloset

https://www.instagram.com/p/BoncobKA58O/?taken-by=deepikapcloset

https://www.instagram.com/p/BomhUPvlJqS/?taken-by=elleindia

व्हाइट साड़ी में दीपिका पादुकोण के कातिलाना अंदाज पर रणवीर सिंह तो क्या आप भी हो जाएंगे फिदा

OMG रणवीर सिंह से दिल लगाने वाली दीपिका पादुकोण पहले नहीं करती थीं उन्हें पसंद

 

Tags

Advertisement