Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: इस सुर्ख लाल ड्रेस में लग रही हैं, दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत

Photo: इस सुर्ख लाल ड्रेस में लग रही हैं, दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हमेशा से अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी फोटो लोगों को हमेशा से ही सम्मोहित करती रही हैं. अपनी हॉट रेड ड्रेस में वो बहुत कातिलाना लग रही हैं.

Advertisement
  • September 29, 2018 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने लुक और अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया करती हैं. वो हर शो में उनका अलग अंदाज नजर आता हैं. हर ड्रेस में वो कातिल ही लगती हैं चाहें साड़ी, केजरीवाल या गाउन हो सब उन पर सूट होता हैं. उनका मेकप भी काफी स्टाइलिश होता हैं.

हाल ही में एरिकॉस एंड्रियो ने अपने इंस्टाग्राम पर पीयू फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फोटो शेयर की हैं जिस में वो रेड हॉट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं. उन्होंने ये फोटो किसी ज्वेलरी के लिए क्लिक करवाई हैं. उनके गले में डायमंड नेकलेस और ईयररिंग साफ दिख रहें हैं. फोटो में दीपिका ने बालों की स्टाइल बना रखी हैं. उनका मेकप भी ड्रेस और आउट फिट के हिसाब से ही लगया हुआ हैं. उनती आखों बहुत कातिलाना लग रही हैं. साथ ही दीपिका का ग्लैमरस लुक साफ दिख रहा हैं.

काम की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्म xxx’s के चौथे पार्ट का हिस्साहैं. दीपिका ने फिल्म xxx में काम किया था ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BoRiIs0gA-Y/?taken-by=errikosandreouphoto

रणबीर कपूर के बर्थडे पर आलिया भट्ट के साथ पहुंचीं मां सोनी राजदान, नीतू कपूर ने शेयर की जश्न की फोटो

Happy Birthday Ranbir kapoor: जानिए चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर के जीवन की कुछ अनसुनी बातें

Tags

Advertisement