बॉलीवुड डेस्क मुंबई. हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने जन्मदिन को और खास बनाने के लिए दीपिका ने अपने फैंस के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे उनके फैंस काफी खुश होंगे. दरअसल दीपिका पादुकोण ने आज अपनी वेबसाइट को लांन्च किया जिसकी जानकारी दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर जो तस्वीर शेयर की उसमें लिखा है तो यह आपके सामने पेश है मेरी वेबसाइट. हालांकि इस वेबसाइट के जरिये दीपिका के फैंस को उन्हें और करीब से जानने का मौका मिलेगा. साथ ही इस वेबसाइट के माध्यम से फैंस को दीपिका के से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी आसानी से मिल जायेगी. ऐसे में दीपिका के फैंस जो जन्मदिन को लेकर पहले ही काफी काफी खुश थे, उन्हें रिटर्न गिफ्ट देते हुए दीपिका ने खुद की वेबसाइट को लान्च कर जश्न का एक और मौका दे दिया है.
पिछला साल दीपिका पादुकोण के लिए बेहद खास रहा था. पिछले साल दीपिका की एक ही फिल्म आयी थी पद्मावत, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसी साल उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ शादी के सात फेरे भी लिए.
जन्मदिन पर दीपिका को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. नई नई शादी की वजह से दीपिका इन दिनों लाइमलाइट से दूर पति रणवीर सिंह के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं लेकिन खबरों के मुताबिक दीपिका ने हाल ही में मेघना गुलजार की एक फिल्म साइन कर ली है. आपको बता दें कि मेघना गुलजार की हाल ही आई फिल्म राजी सुपरहिट साबित हुई थी.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…