Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Latest Photo: छप्पाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शेयर की व्हाइट साड़ी में खूबसूरत फोटो, अवॉर्ड फंक्शन में दिखा गॉर्जियस लुक

Deepika Padukone Latest Photo: छप्पाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शेयर की व्हाइट साड़ी में खूबसूरत फोटो, अवॉर्ड फंक्शन में दिखा गॉर्जियस लुक

Deepika Padukone Latest Photo: पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट और खूबसूरत फोटो सामने आई है. दीपिका पादुकोण बुधवार को लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर फंक्शन में पहुंची. इस मौके पर उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आईं.

Advertisement
Deepika Padukone Latest Photo
  • February 20, 2019 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट और खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर सामने आई है. दीपिका पादुकोण लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर फंक्शन में पहुंची जहां उन्होंने साड़ी वाला इंडियन लुक कैरी किया. दीपिका पादुकोण ने इस खूबसूरत फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. इसके अलावा इंस्टाग्राम के हैशटैग पर कई उनकी दूसरी फोटो भी इस लुक से जुड़ी मौजूद हैं जिनमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

दीपिका पादुकोण बुधवार को लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर फंक्शन में पहुंची. इस मौके पर उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी. जिसका डीप नेक ब्लाउज काफी सेक्सी है. न्यूड मेकअप पर दीपिका ने जूड़ा हेयरस्टाइल किया. इस अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे समेत दूसरे क्षेत्रों के भी कई दिग्गज शामिल होंगे.

बता दें, दीपिका पादुकोण के लिए साल 2018 बहुत अच्छा रहा. पिछले साल उनकी पद्मावत खूब हिट रही थी तो 2018 में ही उन्होंने रणवीर सिंह के संग इटली में शादी रचाई. खैर इन दिनों दीपिका पादुकोण अपने अपकमिंग फिल्म छप्पाक शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म से जुड़ी एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.उन्होंने एक पीले रंग के दुप्पटे की फोटो शेयर की थी जिसके जरिए एसिड अटैक वाले संकेत उन्होंने साझा किए थे.

https://www.instagram.com/p/BuG3WA4gNiJ/

https://www.instagram.com/p/BuG4MLfAB1b/

https://www.instagram.com/p/BuGxS1dgC4M/

https://www.instagram.com/p/BuG1SftA65p/

https://www.instagram.com/p/BuG1C_ZApww/

https://www.instagram.com/p/BuG0N3lA0SS/

https://www.instagram.com/p/BuGywByAaMP/

Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज, ट्रेलर देखने के लिए फैंस उत्सुक

Tags

Advertisement