Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण के डिंपल पर फिदा हुए रणवीर सिंह, कुछ इस तरह बयां किया हाल-ए-दिल

दीपिका पादुकोण के डिंपल पर फिदा हुए रणवीर सिंह, कुछ इस तरह बयां किया हाल-ए-दिल

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल 10 नवंबर को एख दूसरे से शादी करने वाले है. लेकिन उससे पहले दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए खुलकर प्यार का इजहार कर रहे है. खुेल बाल, व्हाइट टॉप में दीपिका की खूबसूरत फोटो देख रणवीर फिदा हो गए है तो उनके डिंपल को देख उनके दिल में खलबली मच गई है. दोनों के इस प्यार को देख फैंस भी अब इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Advertisement
deepika padukone's dimple smile melting ranveer singh's heart
  • August 23, 2018 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की पावरफुल जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक दूसरे के लिए फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दीपिका ने बुधवार शाम अपनी खूबसूरत फोटो पोस्ट की. हंसती खिलखिलाती दीपिका के गालों पर पड़े क्यूट डिंपल को देख कोई भी उन पर फिसल जाए. यही हाल हुआ बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह का. रणवीर भी दीपिका की इस क्यूट और डिंपल वाली फोटो को देख पिघल गए.

ऐसा हम नहीं बल्कि दीपिका की फोटो पर उनका प्यार भरा कमेंट कह रहा है. रणवीर ने दीपिका की इस फोटो पर Melting लिखा. खुले बालों, मिनिमम मेकअप और व्हाइट टॉप में दीपिका पादुकोण की इस खूबसूरत और हॉट फोटो को देख उनके फैंस भी कायल हुए जा रहे है.वहीं रणवीर के दिल में भी खलबली मच गई होगी. जैसे जैसें दोनों की शादी का समय नजदीक आ रहा है दोनों अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर रहे है. वहीं फैंस भी इनके इस पीडीए यानी पब्लिक के सामने अपने प्यार का इजहार करते देख अब इनकी शादी का और इंतजार नहीं कर पा रहे है.

https://www.instagram.com/p/BmyPiRrhSS5/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

https://www.instagram.com/p/BmyY-boABWR/?hl=en&taken-by=deepveer___lover

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल 10 नवंबर को एक दूसरे से शादी करने जा रहे है. दोनों इटली की खूबसूरत लोकेशन लेक कोवो के पास सात फेरे लेंगे. दोनों ने अभी से अपनी शादी की शॉपिंग शुरु कर दी है. हाल ही में दोनों शादी के लिए ज्वैलरी की शॉपिंग करते नजर आए. दोनों की शादी इस साल की मोस्ट अवेटेडड शादियों में से एक है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मेहमानों से ये कैसी कर दी अपील, शादी में आएं पर फोन साथ ना लाएं

रणवीर सिंह की फोटो देख खुद को रोक नहीं पाई दीपिका पादुकोण, कमेंट के साथ दिया दिल तो मिली KISS

Tags

Advertisement