Deepika Padukone In Ranveer Singh Movie 83: इन दिनों रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 83 की शूटिंग को लेकर लंदन में व्यस्त हैं. पिछले काफी समय से ऐसी खबर सामने आ रही थी कि फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं. फिल्म 83 कपिल देव की जिंदगी पर आधारित है और इस फिल्म में दीपिका उनकी पत्नी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल 2020 में 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपनअपकमिंग फिल्म 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म 1983 मे हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है. इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म रणवीप सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा रणवीर सिंह आजकल कपिल देव से ही क्रिकेट की गुण सिख रहे हैं. जिसकी कुछ फोटो और वीडियो वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक और खास बात सामने आई है. खबरों की माने तो रणवीर सिंह की इस फिल्म में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.
जी हां, फिल्म के निर्माताओं की ओर से इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह यानी की कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. इसके बाद रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने की उत्सुकता को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि इसके लिए कबीर खान मेरे पास आएं. दरअसल, ये बात पहले ही कंफर्म हो चुकी थी, लेकिन दीपिका अपनी फिल्म छपाक को लेकर व्यस्त चल रही थीं.
OFFICIAL ANNOUNCEMENT… Deepika Padukone to star in #83TheFilm… Ranveer Singh essays the role of #KapilDev, while Deepika will enact the role of Kapil Dev’s wife Romi Dev… Directed by Kabir Khan… 10 April 2020 release. #Relive83 #83Squad pic.twitter.com/lNqu43qSDy
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2019
वहीं इस बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि इसके लिए कबीर खान मेरे पास आएं. ये कुछ महीने पहले ही हुआ तब तक कबीर फिल्म के लिए लड़को को कास्ट कर ही रहे थे. हां बस ये था कि मैं छपाक की शूटिंग में व्यस्त थी और हम सही समय का इंतजार कर रहे थे इस पल के घोषणा करने के लिए. वहीं इससे पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मवात जैसी हिट फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/BymMWvnBh31/
https://www.instagram.com/p/BymMzaehSZI/
https://www.instagram.com/p/BymM8LeBjUK/
हालांकि इन फिल्मों के दौरान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी नहीं हुई थी, बल्कि एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं इस फिल्म में पहली बार दोनों शादी के बाद बड़ा पर्दा शेयर करते हुए नजर आएंगे, जिसके बाद अब फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BymLq2thgdL/
https://www.instagram.com/p/ByN8wnihKjg/
https://www.instagram.com/p/ByNuQThh8G0/
https://www.instagram.com/p/Bx30eA-B7Z5/