मुंबई: इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर 2023 (Indian Sports Honor 2023) में बीती रात हिंदी फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा। इस खास मौके पर बी-टाउन की चहेती जोड़ी सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहे। इस दौरान दीपिका के पिता और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी अपनी बेटी और दामाद के साथ स्पॉट हुए।
लेकिन आपको बता दें, सोशल मीडिया पर दीपवीर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दीपिका अपने पति रणवीर से हाथ नहीं मिलाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर तमाम चाहनेवालों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
आपको बता दें, लोकप्रिय सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रकाश पादुकोण तीनों ही रेड कार्पेट पर नजर आ रहे हैं। इसी रणवीर अपनी पत्नी दीपिका का हाथ पकड़ने के लिए आगे आते हैं, लेकिन एक्ट्रेस दीपिका अपने पति को साफ़-साफ़ नज़रअंदाज़ कर देती है। वीडियो में दीपिका और रणवीर के इस पल को देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा मच गई कि शायद दीपवीर एक-दूसरे से नाराजगी भी रखते हैं। इस मामले को लेकर लोग इस वीडियो में अपने-अपने रिएक्शन देने मे लगे हैं।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इस लेटेस्ट वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “लगता है इनकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल बदल गई है।” एक ने लिखा कि, “मुझे लगता है कि इस इवेंट से पहले इन दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी।” वहीं एक और यूजर ने लिखा कि- ”दीपिका ऐरोगेंट हैं, हाथ नहीं पकड़ा।” इसी तरह लोग कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं। बता दें कि जल्द ही रणवीर सिंह रॉकी और रानी की लव स्टोरी फिल्म में और दीपिका फाइटर फिल्म में दिखाई देंगी।
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…