नई दिल्ली : सोमवार देर शाम बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जानकारी के अनुसार उन्हें अचानक बेचैनी होने लगी थी. ख़बरों की मानें तो अब अभिनेत्री की हालत में काफी सुधार है. अस्पताल में उनके कई टेस्ट भी हुए हैं. उनकी खराब तबियत की वजह से शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी. हालांकि चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.
बता दें, बीते महीने भी ऐसी ही खबर सामने आई थी जब दीपिका पादुकोण की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. कुछ महीने पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जून महीने में जब दीपिका एक फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं तो उस समय उनके दिल की धड़कन अचानक बढ़ गई थी. इसके तुरंत बाद ही उन्हें डॉक्टर्स ने अपनी निगरानी में रखा था. हालांकि उस समय भी कुछ देर बाद डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था.
उस समय उनके फिल्म प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर ने भी सफाई दी थी. उन्होंने इन सभी ख़बरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है कि दीपिका की तबियत फिल्म के सेट पर बिगड़ी है. प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त ने इसपर बात करते हुए कहा था कि अब दीपिका की तबियत ठीक है और वह बस रेगुलर चेक अप के लिए डॉक्टर्स के पास गई थीं. बता दें, अभिनेत्री ने कुछ समय पहले ही कोरोना से रिकवरी की है.
उन्हें कोरोना भी हुआ था. जिसके ठीक होने के तुरंत बाद ही उन्होंने यूरोप का दौरा किया था. इसके बाद वह सीधा फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद आई थीं. इस दौरान उनके ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव देखा गया जिसे लेकर वः चेकअप करवाने के लिए अस्पताल गई थीं. प्रोड्यूसर की मानें तो ये बस एक रेगुलर चेकअप था. अश्विनी ने ये भी कहा तह कि उनके लिए दीपिका असली प्रोफेशनल हैं. वह एक भी दिन का ब्रेक नहीं लेती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय दीपिका पठान,फाइटर, प्रोजेक्ट जैसी बड़ी फिल्में कर चुकी हैं और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘द इंटर्न’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…