मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में रणवीर की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज होने के बाद ही इसने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस दौरान रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में रणवीर की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज होने के बाद ही इसने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस दौरान रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए दिखे हैं.
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी खूबसूरत पत्नी और मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस लेटेस्ट वीडियो में दोनों रणवीर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ‘झुमका’ पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में दोनों कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. वहीं वीडियो के आखिर में दीपिका पादुकोण फिल्म में रणवीर सिंह का एक डायलॉग भी बोलती हैं और साथ ही ये भी कहती हैं कि रणवीर सिंह से बेहतर कोई और नहीं कर सकता है.
दरअसल इस वीडियो को शेयर कर रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें ये पसंद आई है..” बता दें कि बीती रात ये प्यारा सा कपल थिएटर में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देखने पहुंचा था, जिसके बाद दोनों ने कार में ये वीडियो बनाया था.