Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण ने दिया गजब का लुक जब रणवीर सिंह ने बनियान और जींस में दिखाई अपनी हॉट बॉडी

दीपिका पादुकोण ने दिया गजब का लुक जब रणवीर सिंह ने बनियान और जींस में दिखाई अपनी हॉट बॉडी

एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट हॉट फोटो शेयर की है. जींस और बनियान पहने रणवीर के मसल्स देख उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ने भी किलर लुक्स दे दिए है. 20 नवंबर इटली के लेक कोमों में शादी से पहले दोनों फैंस के साथ अपनी हॉट और स्टाइलिश फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार कर रहे है.

Advertisement
deepika padukone stares at ranveer singh hot body
  • September 1, 2018 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के एनर्जेटिक हीरो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों के अलावा गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में है. अपनी हैंडसम पर्सनालिटी और किलर लुक्स से पहले ही रणवीर दीपिका को दिल में जगह बना चुके है. अब सेट बाल, मसल्स बनाए रणवीर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो से अपनी फीमेल फैंस को जलाने की कोशिश कर रहे है.

जींस और बनियान के साथ उनके रफ एंड टफ मसल्स के साथ रणवीर का हैंडसम हंक लुक दीपिका को इतना पंसद आया कि उन्होंने भी बिना देर किए अपनी स्टाइलिश और बोल्ड आंखों वाली फोटो शेयर कर दी. ब्लैक ड्रेस, बोल्ड आंखों के साथ दीपिका के कातिलाना लुक के आगे रणवीर सिंह की बॉडी भी फेल हो जाएगी.

खुद रणवीर सिंह दीपिका की इस फोटो को देख शर्मा जाएंगे. हालांकि, रणवीर की ये फोटो उनके किसी फोटोशूट की लग रही है, तो दीपिका ने भी एलइंडिया- ELLE India के लिए फोटोशूट कराया है. दीपिका और रणवीर 20 नवंबर को इटली में लेक कोमो के पास सात फेरे लेंगे लेकिन उससे पहले दोनों अपनी हॉट और सेक्सी फोटो शेयर कर फैंस का क्रेज बढ़ाने में लगे हुए है.

https://www.instagram.com/p/BnKK1tfhsOY/?hl=en&taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BnLQQX6Bx_c/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

रणवीर सिंह के साथ शादी की खबरों के बीच, दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया रणबीर कपूर के नाम का RK टैटू

सिंबा की शूटिंग से वक्त निकाल रणवीर सिंह ने शेयर किया होली का कलरफुल फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=S9rvU80NR3o

Tags

Advertisement