Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण ने शुरू कर दी शादी की तैयारी, बेंगलुरु से खरीदी जा रही है स्पेशल डिजाइनर ज्वैलरी

दीपिका पादुकोण ने शुरू कर दी शादी की तैयारी, बेंगलुरु से खरीदी जा रही है स्पेशल डिजाइनर ज्वैलरी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तैयारियां इन दिनों जोर शोर से चल रही है. एक तरफ जहां उनके पैरेंट्स ने दोनों की शादी की डेट्स फाइनल कर रहे वहीं दीपिका भी अपनी शादी के लिए शॉपिंग करने में बिजी है. दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ी.

Advertisement
  • April 12, 2018 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बारे में अफवाहें हैं कि दीपिका अपनी शादी की तैयारियों में बिजी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका को बेंगलुरु के लिए निकलते हुए देखा गया. लेकिन उससे पहले दीपिका को मुंबई के एक फेमस सैलून के बाहर नजर आए. सैलून से निकलते हुए दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थी. खुले बाल और सफेद कुर्ते में दीपिका का स्टाइल वाकई गजब का था. दीपिका के बैंगलुरु जाने से पहले रणवीर उनसे मिलने पहुंचे जो सैलून के पास ही रहते हैं. पद्मावत स्टार दीपिका ने जैसे ही रणवीर को देखा उनके चेहरे की स्माइल ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया. हाल ही में एक चैरिटी फुटबॉल मैच खेलते हुए उनके कंधे में चोट लगी जिस वजह से वो आईपीएल 11 की ओपनिंग सेरेमनी में भी परफॉर्म नहीं कर पाए.

दीपिका और रणवीर की शादी की खबरे इन दिनों चर्चा में हैं. खबर थीं कि दोनों के पैरेंट्स ने शादी की डेट्स भी फाइनल कर ली हैं जो इस साल सितंबर- दिसंबर के बीच में हो सकती है. इस बीच, एक लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड जिसे दीपिका पहले से ही एंडोर्स करती हैं, ने तय किया है कि वह उनकी शादी के लिए एक्सलूसिव ज्वैलरी कलेक्शन तैयार करेगी. एक सूत्र ने डीएनए से कहा, “दीपिका इस साल के अंत में रणवीर सिंह से शादी कर रही है, और इस बड़े दिन के लिए तैयारी पूरी तरह से शुरू हो गई है. विशेष रूप से उनकी शादी के लिए गहने डिजाइन किए जा रहे हैं. दीपिका के अपनी शादी में स्पेशली डिजाइन ज्वेलरी पहनने के बाद ही इसे किया जाएगा.”

https://www.instagram.com/p/BhbxTVUghq6/?taken-by=manav.manglani

https://www.instagram.com/p/BhbnLc-ArVq/?taken-by=manav.manglani

https://www.instagram.com/p/Bhbiqo2AsXx/?taken-by=manav.manglani

https://www.instagram.com/p/BhbiKmNgWmQ/?taken-by=manav.manglani

https://www.instagram.com/p/BhbfW8ggcxQ/?taken-by=manav.manglani

दीपिका पादुकोण के साथ रैंप वॉक से बचने के लिए क्या रणबीर कपूर ने बनाया बीमारी का बहाना?

रणवीर सिंह को पद्मावत के लिए मिलेगा 2018 का बेस्ट एक्टर दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड

Tags

Advertisement