• होम
  • मनोरंजन
  • Pathan में दिखा मस्तानी का टशन, उठाई बंदूक-सामने आया दीपिका First Look

Pathan में दिखा मस्तानी का टशन, उठाई बंदूक-सामने आया दीपिका First Look

नई दिल्ली : इस समय शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में हैं. जहां बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही कई हिंदी फिल्में दम तोड़ती नज़र आ रही हैं ऐसे में शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने दर्शकों की उम्मीदें बांध रखी है. ये फिल्म आने वाले समय में बॉलीवुड की […]

inkhbar News
  • July 25, 2022 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : इस समय शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में हैं. जहां बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही कई हिंदी फिल्में दम तोड़ती नज़र आ रही हैं ऐसे में शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने दर्शकों की उम्मीदें बांध रखी है. ये फिल्म आने वाले समय में बॉलीवुड की लाज बचा सकती है. इस फिल्म में आपको दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ-साथ साउथ के मशहूर निर्देशक एटली का भी कमाल देखने को मिलेगा. अब फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है.

शानदार लुक आउट

पिछले महीने शाहरुख़ खान के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने की ख़ुशी में पठान फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था. अब फिल्म से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. बता दें, इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम देखने को मिले वाले हैं. मेकर्स ने दीपिका का फर्स्ट लुक भी ख़ास मौके पर रिलीज़ किया है. दरअसल YRF के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने की ख़ुशी में दीपिका का यह लुक जारी किया गया है. यह भी एक मोशन पोस्टर ही है जिसमें दीपिका को बंदूक थामे देखा जा सकता है. इस लुक को YRF ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है. बता दें, फिल्म अगले ही साल जनवरी में 25 तारिख को सिनेमा घरों में आने वाली है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है. जहाँ दीपिका के लुक ने एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.

दीपिका का नज़र आया एक्शन मोड

वहीं अभिनेत्री की बात करें तो गहराइयां के बाद दीपिका की यह दूसरी फिल्म होगी जिसमें उनका लुक एकदम अलग नज़र आने वाला है. फिल्म में उनके दोनों कोस्टार्स के साथ वह पहले भी स्क्रीन पर नज़र आ चुकी हैं और जब भी वह साथ में नज़र आए हैं तो जनता को कुछ न कुछ अच्छा ही देखने को मिला है. ऐसे में इस फिल्म से भी बहुत उम्मीदें हैं. इसी बीच अभिनेता जॉन ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा- ”रुको, देखो, शूट”. शाहरुख खान ने लिखा- ”उसे तुम्हे मारने के लिए बुलेट की जरूरत नहीं है”. दीपिका ने भी इस मोशन पोस्टर को शेयर कर कैप्शन दिया- ”टाडा”, #Pathaan.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन