बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस मानी जाने वालीं दीपिका पादुकोण को क्या उनकी पिछली फिल्म पद्मावत को लेकर हुए विवाद का काफी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और शायद किसी राजनीतिक दबाव में उन्हें ढंग की फिल्में ऑफर नहीं हो रही हैं या कोई उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता. ये सारे सवाल इसलिए लाजिम है, क्योंकि पिछले तीन साल के दौरान दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म पद्मावत में काम किया है. यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लेकर खासा विवाद हुआ था. हालांकि, उन्होंने साल 2017 में xXx: Return of Xander Cage नामक हॉलीवुड फिल्म में काम किया था. वहीं 2016 में उनकी एक भी फिल्म नहीं आई थी.
मालूम हो कि साल 2006 में कन्नड़ फिल्म एश्वर्या से फिल्म जगत में एंट्री करने वाली दीपिका ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम फिल्म के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद करीब हर साल उन्होंने अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया और अपना नाम ऊंचा किया. इस दौरान जहां बचना ए हसीनों, लव आजकल, हाउसफुल, आरक्षण, कॉकटेल, हैपी न्यू ईयर, ये जवानी है दीवानी, पीकू, बाजीराव मस्तानी, राम लीला जैसे हिट फिल्में कीं, वहीं तमाशा, फाइंडिग फैनी, ब्रेक के बाद, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, लफंगे परिंदे समेत कई अन्य फिल्मों में उनकी एक्टिंग की तारीफ तो हुई, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चली नहीं.
इन सबके बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में बॉलीवुड का पावर हाउस माने जाने वाले रणवीर सिंह के ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और आखिरकार पिछले साल दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम देते हुए फिल्मी दुनिया से इतर हकीकत में भी आजीवन एक-दूसरे का साथ देने का वादा करते हुए शादी कर ली. लेकिन इस दौरान उन्होंने या तो फिल्मों के ऑफर ठुकराए या उन्हें किसी ने फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया. इतना तो निश्चित है कि पद्मावत का किरदार निभाने के बाद उनको खासा नुकसान हुआ है और कई अच्छे ऑफर नहीं मिले. पद्मावत फिल्म राजनीति का भी शिकार हुई थी.
हालांकि, इन सबके बीच यह बताना जरूरी है कि साल 2017 में जब संजय लीला भंसाली की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर पद्मावत की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में हो रही थी, तभी शूटिंग यूनिट पर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. बाद में फिल्म के नाम और रानी पद्मावती का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण को लेकर काफी विवाद हुआ था. दीपिका को नाक काटने तक की धमकी मिली. हालांकि, पद्मावत देखने के बाद आलोचकों ने भी माना कि रानी पद्मावती के किरदार से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद अब फिर से कैरियर पर फोकस कर लिया है और फिलहाल वह मेघना गुलजार की अगली फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ टीवी स्टार बिक्रांत मेसी भी हैं. इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. दीपिका पादुकोण साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अगले साल राणा फिल्म में दिखेंगी. साथ ही साहिर लुधियानवी की बायोपिक में भी उनके अमृता प्रीतम का किरदार निभाने की चर्चा है. इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया है. इसके साथ ही सपना दीदी नामक फिल्म में भी वह इरफान खान के साथ दिख सकती हैं.
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…