Deepika Padukone Film Chhapaak: दीपिका पादुकोण इन दिनों मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक की शूटिंग की तैयारी में जुटी है. लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में दीपिका उनकी भूमिका अदा करती नजर आएंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक पर काम कर रही हैं. एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट के साथ दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आया था. दीपिका पदुकोण ने इस फिल्म के स्क्रिट की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ दीपिका ने ये बात बता दिया है कि फिल्म पर वो कितने जज्बे के साथ काम कर रही हैं. रणवीर सिंह के साथ शादी के बाद दीपिका पादुकोण के ये पहली फिल्म है.
दीपिका पादुकोण छपाक में ना सिर्फ अभिनय करती नजर आएंगी, बल्कि इस फिल्म को वो प्रोड्यूस भी कर रही हैं. छपाक से पहली बार दीपिका पादुकोण ने प्रोड्क्शन की कमान संभाली है. वहीं फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं और वो इस फिल्म की को – प्रोड्यूसर भी हैं. दीपिका पादुकोण को जब मेघना गुलजार ने लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही इस फिल्म की कहानी सुनाई थी तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म में अहम भूमिका निभाने निभाने के लिए फौरन हां कर दिया था.
https://www.instagram.com/p/BvvSvyhATGB/
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो विक्रांस मेसी के साथ नजर आई थीं. विक्रांत मेसी पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ काम करने जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण के साथ काम करने को लेकर विक्रांत खासे उत्साहित हैं. दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म पद्मावत थी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर नजर आए थे. पद्मावत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था.
दीपिका पादुकोण के हाथ फिलहाल छपाक फिल्म है जिस पर वो पूरी तरीके से काम कर रही हैं. हाल ही में फिल्म से सामने आए दीपिका पादुकोण के फर्स्ट लुक ने हर किसी के रौंगटे खड़े कर दिए थे. दीपिका के फर्स्ट लुक की जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ हुई थी वहीं दीपिका के पति रणवीर सिंह ने भी उनके लुक की तारीफ की थी.
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक अलगे साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं दीपिका पादुकोण के फैंस उनकी फिल्म छपाक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो देखते हैं उनकी ये फिल्म उनके फैंस का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है.