Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से हुए सम्मानित, दीपिका के छलके आंसू

दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से हुए सम्मानित, दीपिका के छलके आंसू

भारत के प्रसिद्ध पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण को दिल्ली में बैडमिंटन एसोसिएशन अॉफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर दीपिका पादुकोण अपनी मां उजाला पादुकोण औऱ बहन अनीषा पादुकोण के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई. अपनी आंखो के सामने पिता को सम्मान मिलते देख दीपिका पादुकोण की आंखो से आंसू से छलक पड़े. पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी. अपनी फिल्म पद्मावत को मिल रही तारीफों के बीच प्रकाश पादुोकोण को अवॉर्ड पाते देख दीपिका के लिए दोहरी खुशी लेकर आया हैं.

Advertisement
प्रकाश पादुकोण
  • January 30, 2018 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता और प्रसिद्ध पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण को लाइफ टाइम अचीवमेंट से नवाजा गया है. इस कार्यक्रम में खास तौर से दीपिका भी मौजूद रहीं. भारत के फेमस पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण को दिल्ली में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. खास बात यह थी कि, इस अवसर पर प्रकाश पादुकोण की बेटी और बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बहन अनीषा और मां उजाला पादुकोण के साथ कार्यक्रम में पिता को सम्मान मिलते देखने के लिए शामिल थीं. पिता को सम्मान मिलते देख दीपिका के आखों से आंसू भी छलक पड़े.

प्रकाश पादुकोण को यह सम्मान बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने दिया. इस खास दिन के लिए दीपिका ने ट्रेडिशनल ड्रेसअप पिंक कलर की साड़ी और बालों को जूड़ा बना दीपिका बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. आपको बता दें कि, दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पद्मावत की सफलता का जश्न मना रही हैं. अपनी फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉस से और 100 करोड़ में शामिल हो चुकी पद्मावत से खुश दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं फिल्म में जौहर सीन को एक टेक में करने लिए भी दीपिका पादुकोण के फैंस और फिल्म क्रिटिक उनकी खूब सरहाना कर रहें हैं.

दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, उनके पैरेंट्स ने हमेशा से उनका साथ दिया और उन्होंने कभी दीपिका को पीछे हटने के लिए प्रेरित नहीं किया, बल्कि दूसरी तरफ उनका हौसला बढ़ाया. फिल्म के विवादों के बीच घिरने और दीपिका को मारने की धमकी की बीच उनके पैरेंट्स यह बात जानते थे कि उनकी बेटी अकेले सब कुछ संभाल लेंगीं. साथ ही दीपिका ने बताया था कि उनके पेरेंट्स ने मेरी फिल्म देखने के बाद मेरी तरफ देखा और कहा उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी जो बगल में बैठी हुई है, वह वही दीपिका हैं, जो परदे पर पद्मावती बनी हैं. दीपिका कहती हैं कि मेरी अपब्रिंगिंग ऐसी रही है कि मेरे पापा स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से हैं और यही वजह है कि दीपिका का विल पावर हमेशा स्ट्रांग रहा है. फिर वह किसी भी तरह की बातों से घबराती नहीं हैं.

https://www.instagram.com/p/BeiQYe0B1is/?hl=hi&taken-by=deepikapadukone

https://www.instagram.com/p/Beio3lLAhQy/?hl=hi&taken-by=deepika.padukone.fanpage

https://www.instagram.com/p/BeitEiRgwap/?hl=hi&taken-by=deepika.padukone.fanpage

स्वरा भास्कर की ओर से पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को लिखे ओपन लेटर को शाहिद कपूर ने बताया बेहूदा

पद्मावत के घूमर गाने पर नन्ही बच्ची ने किया ऐसा डांस कि ट्विटर पर तारीफ करते नहीं थकीं दीपिका पादुकोण

Tags

Advertisement