मुंबई: बॉलीवुड में धीरे- धीरे कलाकारों की प्रसिद्धि बढ़ती ही जा रही है और सितारों की फीस में बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगती है तो उनकी फीस भी बढ़ जाती है. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे हैं जो एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए […]
मुंबई: बॉलीवुड में धीरे- धीरे कलाकारों की प्रसिद्धि बढ़ती ही जा रही है और सितारों की फीस में बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगती है तो उनकी फीस भी बढ़ जाती है. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे हैं जो एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेते हैं. साथ ही फिल्मों में छोटे से किरदार को निभाने के लिए भी वो मोटी रकम वसूलते हैं. फ़िलहाल कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो सुपस्टार्स की लिस्ट में मशहूर हैं. बता दें कि बहुत से ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने फिल्मों में मुफ्त में काम किया है और इसके लिए कोई भी फीस नहीं ली है. तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में आखिर कौन-कौन से सितारे मौजूद हैं.
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी और साल 2014 में आई फिल्म हैदर के लिए अभिनेता शाहिद कपूर ने कोई पैसे नहीं लिए थे और ये फिल्म फ्री में की, बता दें कि हैदर फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए शाहिद को बहुत सराहना भी मिली थी.
चार साल बाद पर्दे पर ‘पठान’ के द्वारा वापसी करने से पहले शाहरुख खान, आर माधवन निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में एक छोटे से किरदार में नजर आए थे. बता दें कि फिल्म में जैसे ही शाहरुख खान की एंट्री हुई थी. वैसे ही थिएटर में सीटियां बजने लगी थीं. साथ ही शाहरुख खान ने फिल्म में एक पत्रकार की किरदार को निभाया था. बता दें कि आर माधवन ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं लिया था.
बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में मशहूर दीपिका पादुकोण यूं तो फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों रुपये लेती हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें कैमियो करने के लिए उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया और ये फिल्म कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान की ‘जवान’ है. जो हल ही में रिलीज़ हुई है. एटली कुमार द्वारा निर्देशित ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण के काम की खूब तारीफ भी हुई थी.
बता दें की इनके अलावा भी ऐसे बहुत से कलाकार है. जिन्होंने फिल्म में फ्री में काम किया है, जैसे- भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, सोनम कपूर.
Bollywood Celebs: बॉलीवुड में करियर हुआ फ्लॉप तो लिया साउथ का सहारा, जानें कौन-से है ये सितारें