नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। दीपिका और रणवीर दोनों ही बच्ची के साथ पूरा समय बिता रहे हैं। दीपिका बता रही हैं बच्ची के जन्म के बाद होने वाली परेशानियों के बारे में। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि नवजात शिशु को दूध पिलाने में कितनी दिक्कत आती है. इस पोस्ट को दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. अब ये खूब वायरल हो रहा है.
दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया। दीपिका ने अभी तक अपनी बच्ची का नाम नहीं रखा है और न ही उन्होंने अपनी बेटी की झलक फैन्स को दिखाई है. हम अपनी बेटी के साथ जितना एन्जॉय कर रहे हैं उतना ही उसे संभालना भी मुश्किल हो रहा है. दीपिका ने इसकी एक झलक दिखाई है. दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि अगर वयस्क नवजात शिशुओं की तरह खाएं। वीडियो में एक महिला किचन में जाती है और जो भी खाती है उसके साथ-साथ अपना सिर भी हिलाती रहती है.
इतना ही नहीं, वह एक निवाला खाकर सो भी जाती हैं। ये वीडियो काफी फनी लग रहा है लेकिन इसके साथ दीपिका ने फैन्स के सामने अपनी परेशानी भी जाहिर की है. खबरों की मानें तो दीपिका ने अपनी बेटी का सारा काम खुद करने का फैसला किया है। वह अपना सारा समय अपनी बेटी को देंगी, उन्होंने अपनी बेटी के लिए कोई आया भी नहीं रखी है। उन्होंने अभी काम से छुट्टी भी ले रखी है. उनका कहना है कि पहले वह अपनी बेटी पर ध्यान देंगी और फिर काम पर लौटेंगी.
आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी थी. वहीं उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था- वेलकम बेबी गर्ल. आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी थी. हालांकि उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था- वेलकम बेबी गर्ल. 08-09-24.
ये भी पढ़ें: प्रोड्यूसर्स के सामने करना पड़ा डांस, 2 साल तक रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…