Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nihar Pandya Wedding Date : इस वेलेंटाइन डे दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या करेंगे सिंगर नीति मोहन संग शादी

Nihar Pandya Wedding Date : इस वेलेंटाइन डे दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या करेंगे सिंगर नीति मोहन संग शादी

Deepika Padukone ex Boy friends Marriage Date: दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या इस वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सिंगर नीति मोहन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद निहार ने कॉमेडियन स्टार कपिल शर्मा के शो में किया. कपिल के अपकमिंग शो में निहार और नीति आपको देखने को मिलेंगे. इस दौरान निहार अपनी लव स्टोरी के बारे में भी खुलकर बखान करेंगे. हाल ही में निहार ने कंगना की मणिकर्णिका फिल्म से डेब्यू किया है. इससे पहले इनका गायन के क्षेत्र में सफर रहा है.

Advertisement
Deepika Padukone ex Boy friends Marriage Date
  • January 31, 2019 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Deepika Padukone ex Boy friends Marriage Date: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या सिंगर नीति मोहन के साथ 14 फरवरी 2018 को शादी के बंधन जा रहे हैं. निहार और दीपिका पादुकोण कुछ सालों पहले एक दुसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे, इसकी वजह से वह लाइमलाइट में रहे थे. पिछले साल ही दीपिका पादुकोण ने एक्टर रणवीर सिंह से शादी की थी.निहार ने अपनी शादी की शादी की जानकारी कॉमेडियन स्टार कपिल शर्मा के शो पर दी. कपिल के अपकमिंग एपिसोड निहार और नीति मोहन नजर आएंगे.

कपिल शर्मा के शो के दौरान इन्होंने इस कपल ने अपनी शादी का खुलासा करते हुए कहा कि इस वेलेंटाइन डे को ये दोनों अपने दोस्तों और फैमली की मौजूदगी में शादी करेंगे. इस शो के दौरान निहार ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि यह दोनों गोवा में एक दोस्त की वेडिंग में मिले थे.इस दौरान इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद निहार ने बताया कि इसके बाद इन्होंने नीति को उन्होंने शादी के लिए परपोज किया. इस दौरान निहार ने फूलों की बारिश भी कराई थी.

https://www.instagram.com/p/Bs-YIR3n9jM/

निहार के करियर की बात करें तो निहार हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आए थे. इस फिल्मसे इन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा गायन के क्षेत्र में भी इन्होंने काम किया है. इसमें जब तक है जान का गाना जिया रे जैसे गाने गाए हैं. मणिकर्णिका में इन्होंने काफी अच्छा अभिनय भी किया है.

Nihar Pandya Deepika Padukone: एक्टर निहार पांड्या ने दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड कहने पर जताई आपत्ति, कहा- मेरी अपनी अलग पहचान

Deepika Padukone Net Worth: अरबपति हैं रणबीर सिंह से शादी करने जा रहीं दीपिका पादुकोण, इन 10 बेशकीमती चीजों की हैं मालकिन

https://www.youtube.com/watch?v=RY4ioZiPevo

Tags

Advertisement