Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone ने हॉलीवुड की ओर बढ़ाया कदम, Twilight के मेकर्स से मिलाया हाथ

Deepika Padukone ने हॉलीवुड की ओर बढ़ाया कदम, Twilight के मेकर्स से मिलाया हाथ

Deepika Padukone : दीपिका लंबे समय के बाद हॉलीवुड में वापसी करने जा रही है. इससे पहले दीपिका XXX : द रिटर्न ऑफ़ सेंडर केज में नज़र आई थी. अब एक्शन फिल्म के बाद दीपिका हॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी में नज़र आएंगी.

Advertisement
Deepika Padukone
  • August 31, 2021 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) अब लंबे समय के बाद हॉलीवुड में वापसी करने जा रही है. इससे पहले दीपिका XXX : द रिटर्न ऑफ़ सेंडर केज में नज़र आई थी. अब एक्शन फिल्म के बाद दीपिका हॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी में नज़र आएंगी यह एक क्रॉस कल्चरल थीम पर आधारित है.

‘का प्रोडक्शंस’ है मीनिंगफुल कंटेंट के लिए : दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं, इससे पहले दीपिका XXX: The Return of Xander Cage में नज़र आई थी. अब दीपिका फिर से एक और हॉलीवुड फिल्म में नज़र आने वाली है. अब तक फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ दीपिका इसे STX फ़िल्म्स के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगी. दीपिका सालों पहले प्रोडक्शन में अपना डेब्यू कर चुकी हैं, दीपिका ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘का इंटरटेंमेंट’ के बैनर तले ‘छपाक’ फिल्म बनाई थी. ख़बरों के मुताबिक दीपिका की इस प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए स्टूडियो की टेम्पल हिल प्रोडक्शंस से भी बात चल रही है, जिन्होंने ट्वाइलाइट फ्रेंचाइजी और द फॉल्ट इन आवर स्टार्स जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया है.
अपने प्रोडक्शन हाउस ‘का इंटरटेन्मेंट’ की बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि, उन्होंने का इंटरटेन्मेंट की शुरुआत मीनिंगफुल कंटेंट बनाने के लिए की थी. अपने इस फिल्म पर दीपिका का कहना है कि, ” एसटीएक्स फ़िल्म्स और टेम्पल हिल प्रोडक्शंस के साथ पार्टनरशिप करके मैं रोमांचित हूं, जो मेरे प्रोडक्शन हाउस ‘का प्रोडक्शंस’ की प्रभावशाली और विविधतापूर्ण विभिन्न संस्कृतियों की समावेशी कहानियों को विश्व पटल पर ले जाने में मदद कर रहे हैं.
यहां बता दें कि एसटीएक्स फ़िल्म्स, इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन फ़िल्म स्टूडियो की फ़िल्म डिवीज़न है, जिसके तहत फ़िल्मों के निर्माण के अलावा वितरण भी बड़े पैमाने पर किया जाता है.

यह भी पढ़ें : 

Bigg Boss OTT : शमिता ने पार्टनर राकेश को बचाने के लिए दी कुर्बानी, सोशल मीडिया पर बहन शिल्पा ने किया सपोर्ट 

जेएनयू की कार्यकारी परिषद की बैठक 2 को 

Tags

Advertisement