बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मेघना गुलजार की फिल्म छपाक से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आया है. दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है. छपाक में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं छपाक से दीपिका के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी की गई है. दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक अगले साल 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी. फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी दीपिका पादुकोण के अपोजिट में नजर आएंगे.
छपाक की निर्देशक मेघना गुलजार ने खुद छपाक से दीपिका का फर्स्ट लुक जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी किया है. लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दीपिका का यह लुक चौंका देने वाला है, जिसमें उनकी खूबसूरत मुस्कान सभी एसिड पीड़िता के लिए एक आशा की नई किरण जगा सकती है. दीपिका ने भी अपने इस लुक को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है. छपाक में दीपिका का नाम माल्ती है.
छपाक के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में दीपिका पादकोण एसिड से जले हुए चेहरे के साथ नजर आ रही हैं. एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में दीपिका के इस एडिस सर्वाइवर लुक ने फैन्स के बीच फिल्म को लेकर बेताबी और भी बढ़ा दी है. छपाक के फर्स्ट लुक में दीपिका एक खूबसूरत मुस्कान के साथ शीशे के पीछे से झांकती हुई नजर आ रही हैं.
छपाक में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसी भी लीड रोल में हैं. फिल्म में जहां दीपिका एसिड पीड़िता लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं वहीं विक्रांत मैसी लक्ष्मी के पार्टनर आलोक दीक्षित के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म छपाक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के प्रोडक्शन में केए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. फिल्म छपाक के साथ दीपिका पादुकोण अब प्रोडक्शन में भी हाथ आजमां रही हैं. दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…