बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म ओम शंति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. यह वीडियो दीपिका की अगली फिल्म छपाक का है. दरअसल दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस दौरान इनकी शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में दीपिका एक्टर विक्रांत के साथ बाइक पर नजर आ रही हैं. इस वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. दीपिका और विक्रांत इस वीडियो में बात करते हुए नजर आते हैं. दीपिका बहुत ही सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं. दीपिका ने येलो कलर का कुर्ता पहन रखा है.
फिल्म छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. इस फिल्म में दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म का पोस्टर भी आ चुका है. दर्शक इस फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद भी कर चुके हैं. बताते चले की दीपिका पादुकोण की शादी के बाद ये पहली फिल्म होगी. वही रणवीर सिंह से शादी कें बंधन से पहले दीपिका ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया हुआ है. वही रणवीर सिंह ने शादी के बाद सिंबा और गली बॉय फिल्म में काम किया.
दीपिका पादुकोण ने थोड़े दिन पहले इस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने छपाक फिल्म का पहला लुक शेयर किया था. इस लुक को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. बताते चले की अगले साल 10 जनवरी को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
दीपिका पादुकोण ने पिछले साल दिसंबर में इटली में कोंकणी रिवाजों में शादी की थी. इनकी शादी की फोटो -वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिले थे. शादी के बाद ये कपल कई बार एक साथ भी दिख चुके हैं.
दीपिका पादुकोण खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी कई सेक्सी फोटो एंड वीडियो शेयर करती रहती हैं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…